21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरहाद मेयर, अतिन डिप्टी मेयर होंगे, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस पार्षदों की बैठक में हुआ चयन

मेयर परिषद के विभागों में कोई फेरबदल नहीं चेयरपर्सन माला राय अपने पद पर बनी रहेंगी शोभन चटर्जी ने मेयर पद से भी दिया इस्तीफा कोलकाता : राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम कोलकाता के नये मेयर होंगे. कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य अतिन घोष नये डिप्टी […]

  • मेयर परिषद के विभागों में कोई फेरबदल नहीं
  • चेयरपर्सन माला राय अपने पद पर बनी रहेंगी
  • शोभन चटर्जी ने मेयर पद से भी दिया इस्तीफा
कोलकाता : राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम कोलकाता के नये मेयर होंगे. कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य अतिन घोष नये डिप्टी मेयर होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में गुरुवार को अलीपुर के उत्तीर्ण सभागार में तृणमूल पार्षदों की बैठक में हकीम को मेयर और अतिन घोष को उपमेयर चुना गया.
सुश्री बनर्जी ने घोषणा की कि वर्तमान मेयर परिषद यथावत बना रहेगा. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मेयर व डिप्टी मेयर का निर्वाचन होगा. इसके पहले सुश्री बनर्जी ने नबान्न में घोषित मेयर व डिप्टी मेयर के साथ बैठक की और पूरी स्थिति की समीक्षा की. गौरतलब है कि गुरुवार को ही विधानसभा में कोलकाता नगर निगम संशोधन विधेयक, 2018 ध्वनिमत से पारित हुआ.
इस विधेयक के पारित होने से बिना पार्षद निर्वाचित हुए मेयर पद पर आसानी हुआ जा सकता है. लोकसभा व विधानसभा की तर्ज पर ही मेयर पद पर आसीन होने के छह माह के अंदर निर्वाचित होना होगा. इससे फिरहाद के मेयर नियुक्त किये जाने का संवैधानिक बाधा दूर हो गयी है.
इससे पहले बुधवार को दिनभर के सस्पेंस के बाद गुरुवार दोपहर शोभन चटर्जी ने अपने बॉडीगार्ड के माध्यम से मेयर पद से अपना इस्तीफा कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन माला राय को भेज दिया. निगम चेयरपर्सन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. उधर, जानकारी दी गयी है कि माला राय अपने पद पर बनी रहेंगी.
काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ममता
सुश्री बनर्जी ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्षद ग्रासरूट से जुड़े होते हैं. आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखना होगा. जनता के हित में काम करना होगा और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा : हम लोग जनता के लिए काम करते हैं.
मुख्यमंत्री ने सर्वसम्मति से पार्षद दल का नेता व उपनेता निर्वाचित करने के लिए सभी को बधाई दी और साथ ही यह स्पष्ट कर दिया कि पूर्व मेयर ने उनसे विचार-विमर्श कर आपसी सहमति से इस्तीफा दिया था. उनके साथ उनका कोई मनमुटाव नहीं है. आज की बैठक में शोभन चटर्जी शामिल नहीं हुए. इस संबंध में पूछे जाने पर शोभन ने कहा कि उन्हें बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था.
हकीम को दमकल व अरूप को आवासन का अतिरिक्त प्रभार
उधर, दमकल विभाग का अतिरिक्त प्रभार शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को सौंपा गया है, जबकि आवासन विभाग का दायित्व राज्य के युवा व कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास संभालेंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को शोभन चटर्जी ने आवासन व दमकल विभाग के मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था.
पार्टी व सीएम का कृतज्ञ हूं : फिरहाद
कोलकाता नगर निगम का नया मेयर घोषित किये जाने पर राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन पर विश्वास जताया है, उसके लिए वह उनका कृतज्ञ हैं. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं, पार्षदों व राज्य की जनता का ऋणी बताया, जिन्होंने उन्हें इस दायित्व के योग्य समझा है. उन्होंने कहा: अपने दायित्व का पालन पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करूंगा.
पहली बार अल्पसंख्यक समुदाय से कोई कोलकाता के मेयर बने हैं
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के इतिहास में पहली बार किसी अल्पसंख्यक समुदाय के नेता को मेयर चुना गया है. जानकारी के अनुसार, कलकत्ता म्यूनिसिपल एक्ट 1951 के तहत 1 मई 1952 से 23 अप्रैल 1971 तक 21 मेयन बनें. इस एक्ट के अनुसार, निगम के अंतर्गत श्याम सुंदर गुप्ता अंतिम मेयर रहे.
वहीं कलकत्ता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में 1980 से सात मेयर बन चुके हैं. फिरहाद हाकीम को लेकर अब तक आठ लोग मेयर बनें. ऐसे में निगम के अब तक के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब फिरहाद हकीम के रूप में किसी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को इस कुर्सी पर बैठाया गया है.
कलकत्ता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1980 के तहत 30 जुलाई, 1985 में कमल कुमार बोस, 30 जुलाई, 1990, प्रशांत चटर्जी, 15 जुलाई 1995 में प्रशांत चटर्जी, 12 जुलाई, 2000 में सुब्रत मुखर्जी, 15 जुलाई, 2005 में विकास रंजन भट्टाचार्य, 16 जून, 2000 तथा 18 मई, 2015 से 22 नवंबर, 2018 तक शोभन चटर्जी मेयर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें