21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस टैंकर व ट्रेलर की टक्कर से लगी आग, दो मरे

हावड़ा : गुरुवार सुबह गैस टैंकर आैर ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गयी. आग ने इतना जल्द भयावह रूप ले लिया कि दोनों वाहन के चालकों की मौत आग से झुलस कर हो गयी. दोनों मृतकों के नाम सीवन बिहार के रहने वाले गैस टैंकर चालक बिंदा चौहान […]

हावड़ा : गुरुवार सुबह गैस टैंकर आैर ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गयी. आग ने इतना जल्द भयावह रूप ले लिया कि दोनों वाहन के चालकों की मौत आग से झुलस कर हो गयी. दोनों मृतकों के नाम सीवन बिहार के रहने वाले गैस टैंकर चालक बिंदा चौहान (36) और शिवपुर पीटीआर साइडिंग, शालीमार निवासी ट्रेलर चालक दीपक शर्मा (36) है.
घटना जगाछा थाना अंतर्गत गरफा ब्रिज के पास घटी है. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि ओवरहेड तार भी पूरी तरह जल गया. 150 फीट तक आग की लपटें फैल गयी. इस अग्निकांड में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल चंदू सरदार(50) भी जल गया. उसे गंभीर हालत में हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
बाद में उसकी हालत गंभीर होने पर ग्रीन कॉरीडोर बनाकर कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस दुर्घटना के बाद आवागमन पूरी तरह ठप रहा. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
क्या है घटना
गैस टैंकर सलप से कोलकाता की ओर जा रहा था, जबकि लोहा से लदा ट्रेलर कोलकाता से राष्ट्रीय राजमार्ग 6 की ओर आ रहा था. गरफा ब्रिज के पास टर्निंग लेने के दौरान ट्रेलर अनियंत्रित होकर गैस टैंकर के चेंबर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर पर लदा लोहे का सरिया गैस टैंकर के चेंबर में घुस गया.
चेंबर से टक्कर होते ही जर्बदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट होते ही दोनों वाहनों में आग लग गयी आैर दोनों चालक आग की चपेट में आ गये. पलक झपकते ही आग 150 फीट तक फैल गयी. आग की चपेट में ओवरहेड तार, रेलवे ब्रिज आैर एक पुलिस बूथ आ गया. बूथ में आग लगने से पुलिस कांस्टेबल भी जल गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खबर दमकल विभाग को दी गयी. एक-एक करके दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन गैस के रिसाव होने तक आग को रोक पाना संभव नहीं सका.
फोम की मदद से धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग के अधिकारी अभिजीत पांडे ने कहा कि गैस निकलने के कारण आग ने दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. चालक को केबिन से निकलने का मौका तक नहीं दिया. गैस का रिसाव कम होने के बाद भी आग पर काबू पाया जा सका. पानी के साथ फोम की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इस अग्निकांड के कारण हावड़ा-आमता रूट ट्रेन सेवा भी प्रभावित रही. जानकारी के अनुसार, तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द की गयीं. कोना एक्सप्रेस वे पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी. दोपहर बाद आवागमन सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें