20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी का नौकायन अभियान संपन्न

कोलकाता: राज्य के विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों के 60 एनसीसी के नौसेना विंग के कैडेटों का एक जत्था चिलचिलाती गरमी का बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए नौकाओं पर सवार होकर 430 किलोमीटर का सफर पूरा करते हुए सोमवार को कोलकाता पहुंचा. इस जत्थे में 45 लड़के एवं 15 लड़कियां शामिल थीं. एनसीसी कैडेटों ने […]

कोलकाता: राज्य के विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों के 60 एनसीसी के नौसेना विंग के कैडेटों का एक जत्था चिलचिलाती गरमी का बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए नौकाओं पर सवार होकर 430 किलोमीटर का सफर पूरा करते हुए सोमवार को कोलकाता पहुंचा.

इस जत्थे में 45 लड़के एवं 15 लड़कियां शामिल थीं. एनसीसी कैडेटों ने फरक्का से अपने सफर की शुरुआत की थी. इस टीम को अपने इस सफर में नदी की ऊंची धारा, ज्वार इत्यादि का सामना करना पड़ा.

पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम एनसीसी निदेशालय के इन कैडेटों का सोमवार सबेरे गंगा के किनारे मैन ऑफ वार जेटी पर राज्य के नागरिक सुरक्षा मंत्री जावेद अहमद खान एवं पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम एनसीसी निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने स्वागत किया. इससे पहले 19 मई को एनटीपीसी के जनरल मैनेजर ने फरकक में इस अभियान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. टीम के साथ दो सेफ्टी बोट पर एक नौसेना अधिकारी, दो सेना अधिकारी, सात नाविक, एक महिला कैडर प्रशिक्षक, एक मेडिकल असिस्टेंट एवं कई अन्य कर्मी भी सवार थे. टीम फरक्का से रघुनाथगंज, बरहमपुर, कटवा, नवद्वीप, कालना, रिसड़ा एवं दक्षिणोश्वर होते हुए कोलकाता पहुंची.

इस अभियान का लक्ष्य कैडेटों के बीच साहस एवं स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना एवं उन्हें शारीरिक व मानसिक रुप से मजबूत बनाना है. बाद में एनसीसी क्लब हाउस में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसे संबोधित करते हुए श्री खान ने कहा कि राज्य सरकार एनसीसी कैडेटों के समूचित विकास के लिए हर प्रकार की सहायता देने पर विचार कर रही है, जिसमें सरकारी नौकरी में आरक्षण भी शामिल है. नागरिक सुरक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कल्याणी में एनसीसी नगरी बनाने के लिए 28 एकड़ जमीन का इंतजाम भी कर लिया है. जहां लड़के व लड़कियों के लिए होस्टल, भोजनालय, परेड ग्राउंड, फायरिंग रेंज, प्रशासनिक भवन के अलावा अन्य सुविधाएं तैयार की जायेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel