Advertisement
नेताजी इंडोर में आयोजित ताजा डांडिया में झूमे लाेग
कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूरी रात चला ताजा डांडिया. परम्परागत गरबा एवं डीजे की धुन पर आधुनिक नृत्य, गजब का संगम. तीनों दिन मिलाकर हजारों लोगों ने लुफ्त उठाया. इस वर्ष ताजा डांडिया का दसवां साल था, लेकिन टीम वही पुरानी. कयूर भाई-नयन भाई एवं […]
कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूरी रात चला ताजा डांडिया. परम्परागत गरबा एवं डीजे की धुन पर आधुनिक नृत्य, गजब का संगम. तीनों दिन मिलाकर हजारों लोगों ने लुफ्त उठाया. इस वर्ष ताजा डांडिया का दसवां साल था, लेकिन टीम वही पुरानी. कयूर भाई-नयन भाई एवं उनके साथी गायकों के गीतों के साथ तीस ड्रमों का साथ और आकाश डीजे के आधुनिक गीतों पर थिरकते लोगों ने इस महोत्सव में जान फूंक दी.
परम्परागत वेशभूषा में चार पीढ़ियों को एक साथ नृत्य करते देखा गया. राजस्थानी परिधान, माथे पर बोरिया पहने युवतियां ही नहीं कई उम्रदराज महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं थीं. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. सुबह चार बजे तक चले इस डांडिया महोत्सव का प्रारंभ मां अम्बे की आरती से होता था, जिसमें प्रतिदिन कई गणमान्य लोगों ने आरती की.
ताजा डांडिया के संयोजन में पूरा ताजा व छपते छपते का परिवार जुटा हुआ था. चेयरमैन विश्वम्भर नेवर ने पहले दिन आरती के पश्चात् उद्घोष में कहा कि महानगर कोलकाता का यह सबसे विशाल युवा महोत्सव है, दूसरे शब्दों में हिंदीभाषियों का यह अपूर्व संगम बंगाल के सबसे प्रमुख दुर्गोत्सव का अभिन्न अंग बन गया है. इस आयोजन में दो बार राज्यपाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शरीक हो चुकी हैं.
आयोजन में ताजा टीवी के अन्य सदस्य बिपिन नेवर, विक्रम नेवर, रूपेश बाहेती, पवन बजाज, सुरेंद्र-जगदेव नेवर, एंकर अर्पिता, नीलू केडिया, उदित जालान, आदित्य काबरा, विशाल मोहता, स्नेह वढेरा आदि इस विशाल अनुष्ठान को पूरी गरिमा के साथ आयोजित करने एवं इसके शांतिपूर्ण संचालन हेतु जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement