कोलकाता : देवी का आह्वान तो प्रत्येक पूजा पंडाल में हो रहा है, लेकिन दमदम तरुण दल पूजा समिति में इसे कुछ नये तरीके से किया गया है. पंडाल को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया है. समिति अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद ने बताया कि पंडाल के बाहर 50 से 60 फीट की ऊंची शिव-पार्वती की मूर्ति बनायी गयी है. उनके आस-पास स्वर्ग की परियां नृत्य कर रही हैं.
पंडाल के अंदर दूर्गा मां की प्रतिमा के सामने छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में मूर्तियां बनायी गयी हैं जो मां का आह्वान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का मन पंडाल में प्रवेश करते ही प्रफुल्लित हो उठेगा. थीम से वो यही संदेश देना चाह रहे हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, देवी-देवताओं को भी उनसे प्रेम है. कोमल हृदय निश्छल आखिर बच्चे ही तो होते हैं. पूजा का उद्घाटन 12 अक्तूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी करेंगी.
