Advertisement
राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बंगाल के दवा दुकानदारों की भागीदारी नहीं
कोलकाता : दवा दुकानदारों की एक शीर्ष संस्थान ने ऑनलाइन दवा बिक्री को नियमित करने के केंद्र के कदम के खिलाफ शुक्रवार को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआइओसीडी) ने सरकार के फैसले का विरोध किया है और कहा कि ई-फार्मेसी से उनके धंधे […]
कोलकाता : दवा दुकानदारों की एक शीर्ष संस्थान ने ऑनलाइन दवा बिक्री को नियमित करने के केंद्र के कदम के खिलाफ शुक्रवार को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआइओसीडी) ने सरकार के फैसले का विरोध किया है और कहा कि ई-फार्मेसी से उनके धंधे पर खतरा उत्पन्न हो गया है और इससे दवाओं के दुरुपयोग का जोखिम पैदा हो सकता है.
इधर, इस बंद के समर्थन में बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) की ओर से शुक्रवार को राज्यभर में रैली निकाली जायेगी. लेकिन इस दौरान राज्य में दवा दुकानें खुली रहेंगी. महानगर में अपराह्न 3.30 बजे रामलीला मैदान से सुबोध मल्लिक स्क्वायर तक रैली निकाली जायेगी. इस रैली में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना के केमिटस्ट एंड ड्रगिस्ट हिस्सा लेंगे.
वहीं संगठन की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. यह जानकारी बीसीडीए के अध्यक्ष शंकर राय चौधरी ने दी. वह गुरुवार को प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा: ‘एआइओसीडी ने ज्ञापनों के माध्यम से प्रशसन और संबंधित विभागों से बार – बार अपील की है.
ई-फार्मेसी और ऑनलाइन दवाओं की अवैध बिक्री के ढेरों मामले जगजाहिर है. 28 सितंबर को देशभर में दवा की दुकानें बंद रहेंगी. दवा के दामों का विनियमन सरकार करती है. ऑनलाइन पोर्टल 70 फीसदी तक छूट देते हैं जबकि थोक विक्रेताओं की दुकानों पर दस फीसदी छूट मिलती है. उन्होंने दवाओं को कर मुक्त किये जाने की भी सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement