कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म निर्माता कल्पना लाजमी के निधन पर शोक जताया है. सुश्री बनर्जी ने शोक संदेश में कहा कि प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, प्रोड्यूसर तथा लेखक कल्पना लाजमी के निधन पर वह दुखी हैं.
उन्होंने कहा कि रूदाली जैसी फिल्म का निर्माण कर भारतीय फिल्म के क्षेत्र में नयी पहल की थी. वह उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हैं. दूसरी ओर, सुश्री बनर्जी ने अपने अन्य ट्वीट में प्रसिद्ध वैज्ञानिक असीमा चटर्जी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एंटी मलेरिया व एंटी एपिलेटिक जैसी महत्वपूर्ण दवाइयों की खोज में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
