Advertisement
भूकंप व मौसम की अग्रिम जानकारी के लिए लगेगा अत्याधुनिक स्कैनर : फिरहाद
कोलकाता : भूकंप या मौसम की अग्रिम जानकारी से अवगत रहने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार न्यूटाउन में बन रहे विश्व बांग्ला गेटवे पर अत्याधुनिक स्कैनर लगा रही है. इसके जरिये मौसम सहित भूकंप आदि विनाशकारी परिस्थितियों के बारे में पहले से ही जानकारी मिल जायेगी. बुधवार को यह जानकारी राज्य के शहरी विकास मंत्री […]
कोलकाता : भूकंप या मौसम की अग्रिम जानकारी से अवगत रहने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार न्यूटाउन में बन रहे विश्व बांग्ला गेटवे पर अत्याधुनिक स्कैनर लगा रही है. इसके जरिये मौसम सहित भूकंप आदि विनाशकारी परिस्थितियों के बारे में पहले से ही जानकारी मिल जायेगी. बुधवार को यह जानकारी राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी.
उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. इस विश्व बांग्ला गेट का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों होगा. दुर्गा पूजा से पहले भी उद्घाटन हो सकता है. न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाये गये इस गेटवे में एक हैंगिंग रेस्तरां भी है. आइआइटी-खड़गपुर के इंजीनियरों की मदद से इसका निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विश्व बांग्ला गेटवे में एक अत्याधुनिक स्कैनर लगाया गया है, जिसके जरिये आंधी-पानी सहित भूकंप आदि की विध्वंसक क्षमता के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इतना ही नहीं, मेट्रो का काम चलने की वजह से अगर कंपन होता है, तो उसकी भी क्षमता या तीव्रता की जानकारी इस स्कैनर से मापी जा सकेगी. इसके अलावा इस गेटवे पर जो हैंगिंग रेस्तरां बनाया गया है, उसमें एक साथ 100 लोग बैठ कर खाना खा सकते हैं. इस बार होनेवाले विश्व बांग्ला सम्मेलन में इस साल विशेष तौर पर इसकी जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement