Advertisement
कोलकाता : वामो ने किया वॉकआउट
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन की शुरुआत हंगामेदार रही. विपक्ष लामबंद नजर आये लेकिन हमेशा की तरह वाम मोरचा हाशिये पर रहा. वामो का कहना है कि एक के बाद एक हो रही पुल दुर्घटनाओं से जनता भयभीत है. इन घटनाओं से प्रशासन की विफलता साफ नजर आ रही है. अभी तक […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन की शुरुआत हंगामेदार रही. विपक्ष लामबंद नजर आये लेकिन हमेशा की तरह वाम मोरचा हाशिये पर रहा. वामो का कहना है कि एक के बाद एक हो रही पुल दुर्घटनाओं से जनता भयभीत है. इन घटनाओं से प्रशासन की विफलता साफ नजर आ रही है.
अभी तक पुल दुर्घटना के दोषियों को चिन्हित तक नहीं किया जा सका है. इसके लिए वामो सदन में स्थगन प्रस्ताव रखना चाह रहे थे. पर उनके इस प्रस्ताव को सूची में शामिल ही नहीं किया गया. इससे गुस्साये वामपंथी पार्षदों ने पहले सदन में हंगामा किया और फिर वॉकआउट कर दिया.
सदन से बाहर निकल कर वामो ने चेयरर्पसन माला राय के कक्ष के सामने प्रदर्शन किया. वाम पार्षद मृत्युंजय भट्टाचार्य का कहना है कि माझेरहाट पुल के गिरने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी है. वहीं महानगरवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि ब्रिज के गिरने से जान माल को काफी क्षति पहुंची है. अब लोग ब्रिज का प्रयोग करने से डर रहे हैं, लेकिन निगम की ओर से इस बावत कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. हम जानना चाहते हैं कि अगर निगम के जिम्मे पुल की देखभाल की जिम्मेदारी है तो फिर निगम को अपनी सक्रियता दिखानी होगी. सिर्फ नीला-सफेद रंग मात्र से ब्रिज की पुताई करने से काम नहीं चलेगा.
इन्ही सारे मुद्दे को हम पटल पर रखना चाहते थे, लेकिन हमें रोक दिया गया. वहीं कांग्रेस को स्थगन प्रस्ताव रखने की मंजूरी दी गयी. ऐसा दोहरा बर्ताव क्यों? दूसरी ओर सदन में हंगामे के दौरान मेयर शोभन चटर्जी तथा चेयरपर्सन माला राय ने यह कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया कि जो मुद्दा निगम से संबंधित नहीं है उस पर चर्चा ही क्यों हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement