Advertisement
डोमजूर में 100 एकड़ में बनेगा रबर पार्क, अगले वर्ष होगा उद्घाटन, 25000 लोगों को मिलेगा रोजगार
कोलकाता : हावड़ा के डोमजूर में 100 एकड़ में रबर पार्क बनेगा. पूर्वी भारत का यह पहला रबर पार्क होगा. पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम के संयुक्त प्रयास से ऑल इंडिया रबर मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन द्वारा पार्क का निर्माण किया जा रहा है. पार्क के बाबद जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. पार्क की मूलभूत […]
कोलकाता : हावड़ा के डोमजूर में 100 एकड़ में रबर पार्क बनेगा. पूर्वी भारत का यह पहला रबर पार्क होगा. पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम के संयुक्त प्रयास से ऑल इंडिया रबर मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन द्वारा पार्क का निर्माण किया जा रहा है. पार्क के बाबद जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है.
पार्क की मूलभूत सुविधाएं तैयार की जा रही है. अगले वर्ष 2019 में यह पार्क शुरू हो जायेगा. ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल चौधरी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इससे राज्य में रबर से बनने वाले उत्पादों व निवेश के क्षेत्र में इजाफा होगा तथा लगभग 20 से 25 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रबर क्षेत्र में पोलैंड तथा जर्मनी ने निवेश के प्रति रूचि दिखायी है. इसके साथ ही चीन ने भी भारत से रबर के उत्पादों के उत्पादन के प्रति रूचि दिखायी है. इससे देश में रबर के उत्पादों की बिक्री में इजाफा होने की संभावना है.
2025 में 400 हजार करोड़ रुपये के रबर कारोबार का लक्ष्य
ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल चौधरी ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं में विकास, रेल, रक्षा, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में मांग में वृद्धि व देश के विकास में वृद्धि के मद्देनजर 2025 तक रबर के क्षेत्र में 400 हजार करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है. फिलहाल यह कारोबार 45 हजार करोड़ रुपये का है. देश से 10 फीसदी रबर के उत्पादों का निर्यात होता है तथा 10 फीसदी ही आयात होता है.
केरल में बाढ़ का कीमत पर पड़ सकता है प्रभाव
श्री चौधरी ने कहा कि देश में होने वाले घरेलू खपत में से 80 से 85 फीसदी कच्चे रबर का उत्पादन केरल में होता है. देश में कुल खपत 10 लाख टन है. इसमें से 60 फीसदी घरेलू उत्पादन से तथा 40 फीसदी आयात से होता है. लेकिन केरल में बाढ़ के कारण रबर की फसल नष्ट हो गयी है. हालांकि मांग की कमी की पूर्ति कुछ आयात से की जा सकती है, लेकिन यह संभव है कि इससे रबर के उत्पादों की कीमत में कुछ इजाफा हो.
जनवरी में मुंबई में होगा इंडिया रबर एक्सपो
इंडिया रबर एक्सपो के चेयरमैन विक्रम माकड़ ने कहा कि जनवरी 2019 में एशिया का सबसे बड़ा इंडिया रबर एक्सपो मुंबई में आयोजित होगा. इसमें लगभग 300 एक्जिविजटर्स हिस्सा लेंगे. इसके अतिरिक्त खरीददार-विक्रेता मीट, अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस तथा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. एक्सपो में चीन का अलग से पवेलियन रहेगा तथा चीन की लगभग 100 कंपनियां इसमें हिस्सा लेगी. एक्सपो में लगभग 27000 लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसमें लगभग 30 फीसदी विदेशी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement