9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायगंज : सात माह से स्कूल नहीं आ रहे शिक्षक

रायगंज : सरकार से वेतन ले रहे हैं, लेकिन पिछले 7 महीने से एक शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं. इसको देखते हुए ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया.बुधवार को काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे तथा वहां उपस्थित अन्य शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. गांव […]

रायगंज : सरकार से वेतन ले रहे हैं, लेकिन पिछले 7 महीने से एक शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं. इसको देखते हुए ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया.बुधवार को काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे तथा वहां उपस्थित अन्य शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. गांव वाले इतने पर ही नहीं माने .सभी गांव वाले स्कूल के सामने सड़क पर आ गए और ट्रैफिक जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिसकी वजह से दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया. बाद में स्कूल के शिक्षकों को भी मुक्त कराया गया. यह घटना रायगंज थाना के बाजितपुर इलाके के बाजितपुर प्राथमिक स्कूल की है.
घटनास्थल पर भारी संख्या में रायगंज थाना की पुलिस पहुंची. करीब 3 घंटे के बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया. पुलिस को भी ग्रामीणों के रोष का शिकार होना पड़ा. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल के कमल देवनाथ नामक एक शिक्षक फरवरी महीने की 8 तारीख से ही स्कूल नहीं आ रहे हैं.
वह करीब 7 महीने से स्कूल नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है. जबकि उन्हें हर महीने सरकार की ओर से तनख्वाह दी जा रही है. ग्रामीणों ने आगे कहा कि इस बात की जानकारी स्कूल के टीचर इंचार्ज को कई बार दी गई. उनसे शिक्षक के नहीं आने के कारण जानने की भी कोशिश की गई. लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बताया. बाद होकर ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि शिक्षक तत्काल स्कूल में बच्चों को पढ़ाने नहीं आते हैं तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. दूसरी ओर रायगंज थाना पुलिस का कहना है कि शिक्षक के नहीं आने से गांव के लोग गुस्से में थे. गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. उनको समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म करा दिया गया है. शिक्षक क्यों स्कूल नहीं आ रहे हैं इस बारे में भी पुलिस पता करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें