कोलकाता : एमआरआई अस्पताल के एक जूनियर डाॅक्टर श्रीनिवास गेद्दाम पर जादवपुर थाने के ओसी द्वारा थप्पड़ मारने की घटना के तीसरे दिन दोनों पक्ष के बीच सुलह हुई. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार के मुताबिक, जादवपुर थाने के ओसी पुलक कुमार दत्ता को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके आवेदन पर पीड़ित डॉक्टर श्रीनिवास गेद्दाम व अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी डीसी साउथ मिराज खालिद के दफ्तर में पहुंचे.
वहां पुलक कुमार दत्ता ने पीड़ित डॉक्टर के सामने अपने किये पर खेद प्रकट किया. इसके साथ ही इस घटना के लिए उनसे माफी भी मांगी, जिसके बाद दोनों पक्ष ने आपसी गलतफहमी दूर कर आपस में सुलह कर ली. तकरीबन एक घंटे तक दोनों पक्ष ने डीसी साउथ के दफ्तर में बातचीत की. इसके बाद दोनों अपने गिले शिकवे मिटाकर चले गये.
श्री सरकार ने बताया कि एक दिन पहले डॉक्टरों की तरफ से इस घटना के खिलाफ डीसी साउथ मिराज खालिद से मिल कर उन्हें एक प्रतिलीपि सौंपी गयी थी, जिसकी जांच की जा रही है. घटना के दिन असल में क्या हुआ था, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. घटना के दिन अस्पताल के अंदर से रिसेप्शन के सीसीटीवी फुटेज को भी कलेक्ट किया गया है. जल्द जांच रिपोर्ट भी सामने आयेगी.
