Advertisement
कोलकाता : बड़ाबाजार में नकली दूध का जानलेवा कारोबार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने गुप्त जानकारी के अाधार पर महानगर के बड़ाबाजार के एनएस रोड में एक इमारत की चौथी मंजिल से नकली पाउडर दूध बनानेवाले कारखाने का भंडाफोड़ किया है. यहां से 11 लाख रुपये के नकली दूध बनाने से जुड़े सामान जब्त किये गये हैं. इस […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने गुप्त जानकारी के अाधार पर महानगर के बड़ाबाजार के एनएस रोड में एक इमारत की चौथी मंजिल से नकली पाउडर दूध बनानेवाले कारखाने का भंडाफोड़ किया है. यहां से 11 लाख रुपये के नकली दूध बनाने से जुड़े सामान जब्त किये गये हैं. इस सिलसिले में पुलिस ने सौम्यदीप कुंडू (32) को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इंफोर्समेंट ब्रांच की टीम को खबर मिली थी कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए बड़ाबाजार में नकली पाउडर दूध बनाकर उसे ब्रैंडेड कंपनी के बॉक्स में पैक कर पूरे बाजार में सप्लाई हो रही है. इबी की टीम सक्रिय हुई और बड़ाबाजार के एनएस रोड में एक इमारत में छापेमारी की.
वहां चौथी मंजिल पर एक गोदाम सह कारखाने का पता चला. वहां से 473 किलो मिल्क पाउडर, 50 किलो अरारोट और 40 किलो चीनी जब्त की गयी. कुछ ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे व कुछ घातक केमिकल्स भी मिले हैं. जब्त सामान की कुल कीमत 11 लाख रुपये है.
सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजे गये :
श्री त्रिपाठी ने बताया कि यहां बनाया जानेवाला नकली पाउडर दूध ग्राहकों के लिए कितना घातक है, यह जानने के लिए जब्त सामान के सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजे गये हैं. इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement