Advertisement
ममता का मंदिर में हुआ महारुद्राभिषेक
कोलकाता : भागवत जन-कल्याण ट्रस्ट की ओर से राजारहाट के पाथेरघाटा स्थित ‘ममता का मंदिर’ में गुरुवार को श्रावण के प्रदोष पर श्रद्धेय पं. मालीराम शास्त्री के पावन सान्निध्य में सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पं. शास्त्री ने कहा कि भगवान शंकर का पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ रुद्राभिषेक करने […]
कोलकाता : भागवत जन-कल्याण ट्रस्ट की ओर से राजारहाट के पाथेरघाटा स्थित ‘ममता का मंदिर’ में गुरुवार को श्रावण के प्रदोष पर श्रद्धेय पं. मालीराम शास्त्री के पावन सान्निध्य में सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पं. शास्त्री ने कहा कि भगवान शंकर का पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ रुद्राभिषेक करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है.
रुद्राभिषेक से समस्त ग्रहजनित रोग, दोष नष्ट होते हैं और मनुष्य स्वस्थ सुखमय दीर्घायु प्राप्त करता है. उन्होंने कहा कि वैसे भी भगवान शिव देवों के देव महादेव हैं और उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं. उनके लिए कहा गया है कि ‘भावी मेट सके त्रिपुरारी’. पं. शास्त्री ने कहा कि कितनी भी घोर से घोर समस्याओं से घिर जायें अगर अंतर्मन से भगवान भोलेनाथ को पुकारेंगे तो वे आपके जीवन में घुले दुःख के विष को स्वयं पीकर आपको सुख का अमृत प्रदान करेंगे.
पं. शास्त्री ने ‘ममता का मंदिर’ में स्थित शिवालय में स्वयं महारुद्राभिषेक करवाया और सबके मंगल की कामना की. इस दौरान जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के द्वारा भगवान शिव की आराधना की गयी. शिव महिमा के गुणगान के पश्चात् आरती के साथ यह आयोजन सम्पन्न हुआ.
इस दौरान,‘ममता का मंदिर’ में रहने बुजुर्गों के सेवार्थ पहुंची लायंस क्लब आॅफ कोलकाता कांकुरगाछी फेमिना की सदस्याओं ने बुजुर्गों को सामान भेंट किये व उनके साथ समय बिताते हुए उनका सुख-दुःख बांटा. क्लब की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल सहित राजकुमारी, रीना, सीमा, बिमला, संगीता, रौनक, रौशनी, अंजना विशेष रुप से सक्रिय रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement