20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम विभाग ने चक्रवात को बताया बारिश की वजह,: अगले 72 घंटे तक होगी बारिश

कोलकाता : महानगर में बुधवार को रातभर हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गये. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दमदम एयरपोर्ट थाने में बारिश का पानी भर गया, जिस कारण पुलिस वालों को थाना छोड़ना पड़ा. उधर अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि दो अक्षांश रेखाओं के मध्य से […]

कोलकाता : महानगर में बुधवार को रातभर हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गये. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दमदम एयरपोर्ट थाने में बारिश का पानी भर गया, जिस कारण पुलिस वालों को थाना छोड़ना पड़ा. उधर अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि दो अक्षांश रेखाओं के मध्य से एक चक्रवात गुजर रहा है जिस कारण अगले 72 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
वहीं, भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा से राज्य के मुख्य सचिव मलय दे से फोन पर बात की और पूरे राज्य में सतर्कता जारी करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को चंद्र ग्रहण भी है, इसलिए चंद्र ग्रहण के दिन ज्वार-भाटा की तीव्रता अधिक होती है. वहीं, शुक्रवार को हाेनेवाला चंद्र ग्रहण इस सदी का सबसे लंबा ग्रहण माना जा रहा है.
इसलिए उन्होंने सभी विभागों को पहले से ही सतर्क कर दिया है. उन्होंने राज्य के तटवर्ती जिलों में सतर्कता जारी करने का निर्देश दिया और मछुआरों को समुद्र में जाने पर पाबंदी लगा दी है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सचिवालय ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग व सिंचाई विभाग को बांधाें पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी प्रकार की आपदा आने पर इसकी जानकारी सचिवालय को देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel