17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में जाम सबसे बड़ी समस्या

मालदा : मालदा जिले में जाम सबसे गंभीर समस्या है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इसी समस्या को दूर करने की मांग की. सोमवार से पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन किया जा रहा है .आज मालदा कॉलेज ऑडिटोरियम में दीप […]

मालदा : मालदा जिले में जाम सबसे गंभीर समस्या है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इसी समस्या को दूर करने की मांग की. सोमवार से पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन किया जा रहा है .आज मालदा कॉलेज ऑडिटोरियम में दीप जलाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने किया. इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस, नगरपालिका, पंचायत एवं व्यवसायिक संगठन के सदस्य भी उपस्थित थे.
इस मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन आशीष कुंडू ने कहा कि मालदा जिले की सबसे बड़ी समस्या जाम की समस्या है. मंगलवाड़ी से लेकर रवींद्र भवन तक 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर अवैध कब्जा है. गाड़ी पार्किंग भी जहां-तहां कर दी जाती है. अवैध कब्जे को खत्म कराने की जरूरत है. काफी लोगों ने दुकानें बना रखी है. पुलिस को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गौड़बंग विश्वविद्यालय एवं विभिन्न स्कूल कॉलेजों के सामने भी हर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज पहुंचने में देरी हो जाती है. उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र ही जबरिया कब्जा हटाओ अभियान शुरू करने की मांग की. इस समारोह को संबोधित करते हुए इंग्लिश बाज़ार नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने बताया कि वह कुछ दिन पहले रूस एवं चीन गए थे. मालदा शहर जैसी जाम की स्थिति उन्होंने कहीं नहीं देखी.
विदेशों में उन्होंने गाड़ियों को ओवरटेक करते तक नहीं देखा. सिग्नलिंग सिस्टम का सभी पालन कर रहे थे. जबकि हमारे यहां जागरूकता की कमी है. लोग सिग्नल तोड़ कर खुश होते हैं. मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने तत्काल सभी विभागों की बैठक कर जाम की समस्या दूर करने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि जोर जबरदस्ती सड़क किनारे कब्जा कर दुकान खोलने का वह लोग समर्थन नहीं करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें