13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गर्मी में बाइक चालकों को राहत देगा एसी हेलमेट

कोलकाता : गर्मी के दिनों में बाइक चालकों को अब एसी हेलमेट से राहत मिलेगी. सेफ ड्राइव- सेव लाइफ योजना के तहत राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी बिना हेलमेट के लोग सड़कों पर बाइक चलाने से बाज नहीं आये. गर्मी के दिनों में खासकर अधिक परेशानी के कारण ज्यादातर […]

कोलकाता : गर्मी के दिनों में बाइक चालकों को अब एसी हेलमेट से राहत मिलेगी. सेफ ड्राइव- सेव लाइफ योजना के तहत राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी बिना हेलमेट के लोग सड़कों पर बाइक चलाने से बाज नहीं आये. गर्मी के दिनों में खासकर अधिक परेशानी के कारण ज्यादातर लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं. ऐसे में अब बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी बाइक चालकों के लिए एसी हेलमेट लायी है. एसी हेलमेट को बंगाल के बाइक चालकों तक पहुंचाने के लिए ट्रायल के तौर पर हिडको ने पहल शुरू करते हुए पांच बाइकरों को हेलमेट दिया है.
ट्रायल के लिए पांच लोगों को दिये गये हेलमेट
हिडको की ओर से पाइलट प्रोजेक्ट के तौर पर एसी हेलमेट पांच बाइक चालकों को दिया गया. शुक्रवार की शाम न्यूटाउन के इको पार्क के चार नंबर गेट के सामने आयोजित कार्यक्रम में हिडको ने पांच बाइकरों को एसी हेलमेट दिया.
देश भर के दो हजार लोगों तक पहुंचे हेलमेट
जानकारी के मुताबिक यह एसी हेलमेट अभी देश भर में फिलहाल दो हजार लोगों के पास पहुंच चुका है. वे इसे पहन कर खुश हैं.
ट्रायल के बाद आवश्यकतानुसार होंगे बदलाव
हिडको के चेयरमैन देबाशीष सेन ने बताया कि यह एसी हेलमेट एक टेस्ट के रूप में ट्रायल शुरू किया गया है. सात दिनों के बाद उपयाग करनेवालों से फिडबैक लेकर एक रिपोर्ट स्टार्ट अप कंपनी के पास भेजी जायेगी. यदि, बाद में किसी तरह की समस्या पायी जाती है, तो एसी हेलमेट में आवश्यकतानुसार बदलाव किये जायेंगे.
एसी हेलमेट में क्या-क्या हैं खूबियां
बेंगलुरु की इस कंपनी के कस्टमर रिलेशंस विभाग के प्रधान हैरी प्रभाकर ने बताया कि इस हेलमेट में मिनी कम्प्रेशर युक्त एक एयर कूलर, जिसे एक बेल्ट के सहारे हेलमेट में लगाया गया है. यह मुख्य रूप से हेलमेट के अंदर की जगह को ठंडा रखेगा. एसी हेलमेट में एक रिचार्जएबल बैटरी, जिसे एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे आराम से एसी चलेगी. एक फिल्टर भी है. एयर कूलर में मात्र 65 मिलीलीटर पानी ही देना होगा. उसके बाद एसी का स्वीच देते ही अंदर ठंडा हो जायेगा. हेलमेट के अंदर ठंडी हवा फैलने लगेगी, जो प्रचंड गर्मी में हेलमेट पहनने पर राहत देगी. इस हेलमेट का मूल्य दो हजार रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें