20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरवासियों को तंदरुस्त रखने का अनोखा प्रयास

हावड़ा : शहरवासियों को तंदरुस्त आैर स्ट्रेस फ्री रखने के लिए हावड़ा नगर निगम ने अनोखा कदम उठाया है. शहर के पांच विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर ओपन एयर मल्टी जिम खोला गया है. मैदान आैर पार्क के किनारे खुले आसमान के नीचे इस जिम के खुलने से शहरवासियों में खुशी है. जिम में […]

हावड़ा : शहरवासियों को तंदरुस्त आैर स्ट्रेस फ्री रखने के लिए हावड़ा नगर निगम ने अनोखा कदम उठाया है. शहर के पांच विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर ओपन एयर मल्टी जिम खोला गया है. मैदान आैर पार्क के किनारे खुले आसमान के नीचे इस जिम के खुलने से शहरवासियों में खुशी है.
जिम में सभी तरह की अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं. व्यायाम के लिए कुल 14 प्रकार की मशीनें इस जिम में उपलब्ध है‍ं. जिम में ट्रेनर भी रखा गया है. महिलाएं आैर पुरुष एक साथ जिम में व्यायाम कर सकते हैं. सुबह प्रात: भ्रमण के लिए इस मैदान में आने वाले लोग जमकर जिम का लाभ उठा रहे हैं, जिन्हें सुबह आने में परेशानी है, वह देर शाम को पहुंचते हैं. किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे, इसके लिए पूरे मैदान में लाइट लगायी गयी है. साथ ही सीसीटीवी भी लगाये गये हैं. सुबह आैर शाम यहां काफी भीड़ उमड़ रही है. महिलाओं के लिए अलग से एक ट्रेनर रखा गया है.
शहर के पांच विधानसभा क्षेत्र में एक-एक ओपन एयर जिम खोला गया है. दक्षिण हावड़ा, मध्य हावड़ा, उत्तर हावड़ा, बाली आैर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में ये सारे जिम खोले गये हैं. प्रत्येक जिम का बजट करीब 10 लाख है. निगम के पार्क विभाग की ओर से इसे खोला गया है. बताया जा रहा है कि जिस मैदान में ये जिम खोला गया है, वहां पहले गंदगी की भरमार थी. मुख्यमंत्री ने मेयर को आदेश दिया था कि शहर को साफ-सुथरा बनाया जाये. इसके बाद मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने एमएमआइसी (पार्क) विभाष हाजरा को सारे मैदानों की सफाई आैर उसमें जिम खोलने का आदेश दिया. पिछले छह महीने के अंदर शहर के विभिन्न जगहों पर पांच जिम खोल दिये गये. जिम में डबल वाकर, लेग प्रेस, पुश चेयर के अलावा कई सारे मशीन उपलब्ध है.
हावड़ा नगर निगम ने कायम की मिसाल : एमएमआइसी
पूरे राज्य में हावड़ा नगर निगम ने एक मिसाल कायम की है. ओपन एयर जिम अभी तक कही नहीं बना है. हावड़ा पहला शहर है, जहां खुले आसमान के नीचे लोग जिम का आनंद ले रहे हैं. मोदी सरकार योगा करने कहती है. पिछले पांच साल में पूरे भारत में कितने योगा सेंटर बनाये गये हैं. मां, मांटी, मानुष की सरकार यह कर दिखाया है. शरीर स्वस्थ रहने से सब कुछ ठीक रहता है. आने वाले दिनों में आैर सुविधाएं उपलब्ध किये जायेंगे.
पूरे राज्य में हावड़ा नगर निगम ने एक मिसाल कायम की है. ओपन एयर जिम अभी तक कही नहीं बना है. हावड़ा पहला शहर है, जहां खुले आसमान के नीचे लोग जिम का आनंद ले रहे हैं. मोदी सरकार योगा करने कहती है. पिछले पांच साल में पूरे भारत में कितने योगा सेंटर बनाये गये हैं. मां, मांटी, मानुष की सरकार यह कर दिखाया है. शरीर स्वस्थ रहने से सब कुछ ठीक रहता है. आने वाले दिनों में आैर सुविधाएं उपलब्ध किये जायेंगे.
हावड़ा नगर निगम का यह सराहनीय कदम है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, कम होगा. यह बेहतरीन मौका है, जब आप अपने शरीर को फिट रख सकते हैं. खुले आसमान के नीचे आैर शुद्ध हवा में जिम करने का मजा ही कुछ है. शहर में निश्चित तौर पर जिम खोले गये हैं, लेकिन वहां फीस काफी अधिक है. मैं खुद दासनगर में बने जिम में अक्सर जाता हूं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel