23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : चीन ने नहीं दिया भाव, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रद्द की अपनी यात्रा

‘उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों’ की पुष्टि नहीं होने पर लिया फैसला कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है. उन्होंने यह कदम चीन सरकार की ओर से ‘उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों’ की पुष्टि नहीं करने पर उठाया. मुख्यमंत्री शुक्रवार की रात चीन के बीजिंग शहर के लिए रवाना […]

‘उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों’ की पुष्टि नहीं होने पर लिया फैसला
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है. उन्होंने यह कदम चीन सरकार की ओर से ‘उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों’ की पुष्टि नहीं करने पर उठाया. मुख्यमंत्री शुक्रवार की रात चीन के बीजिंग शहर के लिए रवाना होनेवाली थी‍ं.
राज्य के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा रद्द करने के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दे दी गयी है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि चीन में हमारे राजदूत ने सूचित किया है कि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हुई है. लिहाजा, एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शिष्टमंडल के साथ चीन की मेरी यात्रा का कोई उपयोग नहीं है.
उन्होंने कहा कि चीन में हमारे राजदूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन भारतीय राजदूत ने उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों का चीन को जो प्रस्ताव दिया था, उसकी पुष्टि नहीं हो पायी. आखिरी वक्त पर दुर्भाग्यवश हमें यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आगामी दिनों में भारत और चीन की दोस्ती में योगदान करना चाहती हैं.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ राजनीतिक विचार-विमर्श के कार्यक्रम तय नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री ने चीन दौरा रद्द करने का निर्णय किया. उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज के अनुरोध पर भारत और चीन के बीच राजनीतिक विचार-विमर्श के लिए नौ दिवसीय चीन दौरे का कार्यक्रम बनाया था.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि अभी तक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की मंजूरी नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री ने यह दौरा रद्द किया है.
मुख्यमंत्री नहीं चाहतीं कि वह केवल पर्यटक के रूप में चीन जायें, वह देश व बंगाल के हित को ध्यान में रख कर चीन का दौरा करना चाहती थीं. मुख्यमंत्री का बीजिंग के साथ-साथ शंघाई में व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की भी योजना थी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय व चीन में भारत के राजदूत के माध्यम से चीनी नेताओं के साथ विचार-विमर्श का कार्यक्रम मांगा जा रहा था, लेकिन अंतिम समय तक इसकी मंजूरी नहीं मिलने पर दौरा रद्द करने का निर्णय किया गया.
चीन में हमारे राजदूत ने सूचित किया है कि आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हुई है. लिहाजा, आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शिष्टमंडल के साथ चीन की मेरी यात्रा का कोई महत्व नहीं है.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री
चीन के महावाणिज्यदूत ने कहा संबंधों को बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अपना चीन दौरा रद्द किये जाने के बादकोलकाता में चीन के महावाणिज्य दूत मा झानवू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि चीनी पक्ष भारत के साथ अपने संबंधों और चीनी प्रांतों और भारतीय राज्यों के बीच आदान-प्रदान को बहुत महत्व देता है.
मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए उनके सफर के दौरान प्रासंगिक व्यवस्था पर चीन कड़ी मेहनत कर रहा था. जिस समय दौरा रद्द करने की घोषणा की गयी, चीनी पक्ष अभी भी व्यवस्था पर काम कर रहा था और चीन में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहा. चीन के महावाणिज्यदूत ने सभी चीनी प्रांतों और पश्चिम बंगाल के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जतायी.
और कहा कि आर्थिक, व्यापार, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में प्रांतों और इस राज्य के बीच मित्रवत आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने में अपने प्रयासों को जारी रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें