13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर पुरुलिया में BJP कार्यकर्ता का लटका शव मिला, NHRC ने बंगाल सरकार को भेजा नोटिस

कोलकाता/नयी दिल्ली : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष में जुबानी जंग के बीच पुरुलिया में एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने रिपोर्ट दी है कि पुरुलिया के बलरामपुर जिला के दाभा गांव में भाजपा कार्यकर्ता […]

कोलकाता/नयी दिल्ली : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष में जुबानी जंग के बीच पुरुलिया में एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने रिपोर्ट दी है कि पुरुलिया के बलरामपुर जिला के दाभा गांव में भाजपा कार्यकर्ता दुलाल कुमार (32) का शव एक पोल से झूलता मिला है. भाजपा का आरोप है कि उसकी हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है.

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा पुरुलिया को ‘विपक्ष मुक्त जिला’ बनाने का इरादा जाहिर करने के बाद भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने चेतावनी दी थी कि हालात ‘खतरनाक’ हो सकते हैं, क्योंकि इस मकसद को पाने के लिए कई लोग मारे जा रहे हैं. पुरुलिया में 18 वर्षीय युवक का पेड़ पर लटकता शव मिलने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भेजा है. वहीं,केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भाजपा के एक दलित कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अपने विभाग के सचिव को आदेश दिया है कि वह इस घटना को लेकर अब तक प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई के संदर्भ में रिपोर्ट सौंपें.

इसे भी पढ़ें : हत्या की राजनीति बंद करें : राहुल, तृणमूल कांग्रेस को दी चेतावनी

पुरुलिया जिले में 20 साल के एक दलित युवक की हत्या से क्षेत्र में तृणमूल और भाजपा के बीच नया विवाद पैदा हो गया है. भाजपा मृतक को अपना सदस्य बता रही है. उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में एक रैली को संबोधित करते हुए घोष ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस लोगों की हत्या करके जिस तरह से राज्य को विपक्ष मुक्त करने की कोशिश कर रही है, वह खतरनाक साबित होने वाला है. यह कैसी राजनीति है? यह कैसा प्रशासन है?’

30 मई को पुरुलिया जिले के बलरामपुर में त्रिलोचन महतो की हत्या के विरोध में यह रैली आयोजित की गयी थी. त्रिलोचन का शव उसके घर के पास एक पेड़ से लटकता पाया गया था. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक से एक महीने के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में बंगाल में लोकतंत्र की हुई हत्या : प्रधानमंत्री

पुरुलिया में 18 वर्षीय युवक का पेड़ पर लटकता शव मिलने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भेजा है. भाजपा युवक को अपना सदस्य बता रही है. आरोप है कि युवक को बुरी तरह से पीटा गया था.

आयोग ने एक बयान में कहा कि समाचार रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है, तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों का पूर्ण उल्लंघन है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को एक नोटिस जारीकरके विस्तृत रिपोर्ट मांगीगयीहै. आयोग ने कहा कि राज्य के डीजीपी से मामले की जांच की मौजूदा स्थिति बताने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़ें : राजनीतिक हिंसा में और चार की मौत

उन्होंने बताया कि उन्हें जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है. एनएचआरसी ने उन मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया, जिनमें कहा गया था कि पुरुलिया में ‘दलित समुदाय के एक युवक की मौत होने तक उसे बुरी तरह से पीटा गया था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें