कोलकाता: राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय की हत्या के मामले में भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा है. श्री हकीम ने बुधवार को विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि श्री उपाध्याय तृणमूल कांग्रेस के संगठन के मजबूत आधार स्तंभ थे और ममता बनर्जी के आदर्श को मनानेवाले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता थे.
लेकिन गुजरात में दंगा फैलानेवाली पार्टी राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है और तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे भी इसी तरह की साजिश है और राज्य में तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

