निर्माण पर 350 करोड़ खर्च कर रही है राज्य सरकार
कोलकाता. न्यूटाउन के बाद अब राज्य सरकार न्यू-दीघा में भी कंवेंशन सेंटर का निर्माण कर रही है. न्यू-दीघा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा वहां वर्ल्ड क्लास कंवेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण कार्य वर्ष 2018 तक पूरा होगा. न्यू-दीघा में बन रहे इस चार मंजिला कंवेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, प्रदर्शन व बिजनेस मीट का आयोजन किया जायेगा, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन का विकास किया जा सके. पर्यटन के साथ राज्य सरकार यहां उद्योग व वाणिज्य का भी विकास करना चाहती है. इस सेंटर के निर्माण पर लगभग 350 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, न्यू दीघा के पास लगभग 5.5 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण किया जा रहा है, इसमें 1000 वर्ग मीटर की क्षेत्रफल वाला प्रदर्शनी कक्ष, 300 लोगों की क्षमता वाला सेमिनार हॉल व कांफ्रेंस रूम शामिल है, इसके साथ ही यहां 1000 सीटों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जायेगा. इस इमारत के प्रत्येक तल्ले पर फ्लोर एरिया लगभग 1722 वर्ग मीटर का होगा.
