20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार ने गठित की उच्चस्तरीय समिति

कोलकाता. केंद्र सरकार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर क्षेत्र में जलसंसाधनों के उचित प्रबंध के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. अगस्त महीने में पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री की गुवाहाटी यात्रा के बाद यह कदम उठाया गया है. […]

कोलकाता. केंद्र सरकार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर क्षेत्र में जलसंसाधनों के उचित प्रबंध के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. अगस्त महीने में पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री की गुवाहाटी यात्रा के बाद यह कदम उठाया गया है.
समिति पनबिजली, कृषि, जैवविविधता संरक्षण, अपक्षरण, अंतरदेशीय जल परिवहन, वानिकी मछलीपालन और पारिस्थितिकी पर्यटन के रूप में उचित जल प्रबंधन के लाभों को बढ़ाने में सहायता देगी. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय समन्वय कार्य करेगा. यह समिति कार्य योजना सहित अपनी रिपोर्ट जून 2018 तक देगी.
असम, मणिपुर, नगालैंड तथा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में जल संसाधनों के समग्र प्रबंधनों के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाने की घोषणा की थी. बैठक में कहा गया था कि जल संसाधनों का अधिकतम प्रबंधन बहुपक्षीय कार्य है और इसके लिए बहुक्षेत्रीय सक्रियता तथा ठोस रणनीति की आवश्यकता होगी. इसमें ऊपरी भाग में जलग्रहण क्षेत्रों का प्रबंधन शामिल है. ब्रह्मपुत्र और बराक नदी बाढ़ से प्रभावित होती है. ब्रह्मपुत्र विश्व की सबसे बड़ी नदी प्रणाली है और अक्सर बाढ़ आने और कटाव होने से इस क्षेत्र को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
यह समिति पूर्वोत्तर क्षेत्र के जल संसाधनों के प्रबंधन के लिए वर्तमान व्यवस्था व संस्थागत प्रबंधों का मूल्यांकन, पूर्वोत्तर क्षेत्र के जल संसाधनों के अधिकतम प्रबंधन के लिए वर्तमान व्यवस्था व संस्‍थागत प्रबंधों में अंतरों की पहचान, पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी के लिए जल संसाधनों के अधिकतम दोहन के उद्देश्य से नीतिगत सुझाव, पूर्वोत्तर क्षेत्र में जल संसाधनों के अधिकतम प्रबंधनों के लिए कार्य करने योग्य उपायों की व्याख्या, संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों, उनसे सबंद्ध कार्यालयों, स्वशासी संस्‍थाओं की योजनाओं व कार्यक्रमों को नया रूप देने के लिए कार्ययोजना तैयार करना और पूर्वोत्तर राज्यों की योजनाओं को नया रूप देने जैसे कार्यक्षेत्रों पर विचार करेगी.
इस समिति में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, सीमा प्रबंधन विभाग, अंतरिक्ष विभाग, विद्युत, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालयों के सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों के मुख्य सचिवों को शामिल किया गया है. यह समिति अन्य मंत्रालयों, विभागों के सचिवों तथा इस क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त लोगों को विशेष आमंत्रित के रूप में बुला सकती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel