7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग : भाजपा समर्थकों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला

दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग को लेकर करीब 104 दिनों तक पहाड़ बंद रहने के बाद फिर से स्थिति समान्य हो ही रही थी कि पहाड़ एक बार फिर से अशांत हो गया है. राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष अपने दो-दिवसीय पहाड़ दौरे के क्रम में गुरुवार को दार्जिलिंग पहुंचे तो हालात दोबारा तनावपूर्ण हो उठे. […]

दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग को लेकर करीब 104 दिनों तक पहाड़ बंद रहने के बाद फिर से स्थिति समान्य हो ही रही थी कि पहाड़ एक बार फिर से अशांत हो गया है. राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष अपने दो-दिवसीय पहाड़ दौरे के क्रम में गुरुवार को दार्जिलिंग पहुंचे तो हालात दोबारा तनावपूर्ण हो उठे. वह दार्जिलिंग के गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन में आयोजित दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे.

भाजपा नेताओं को यहां भी कालिम्पोंग की तरह विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन यह विरोध काले झंडे दिखाने और नारेबाजी तक सीमित नहीं रहा. दिलीप घोष के सामने ही भाजपा कार्यकर्ताओ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दिलीप घोष पर भी काले झंडे के डंडे से वार किया गया. इस हमले में भाजयुमो के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष सागर पोखरेल के माथे पर चोट आयी है. दिलीप घोष के सचिव देव शाह समेत तीन-चार अन्य पार्टी कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

श्री घोष के पहाड़ दौरे का विरोध उनके कार्यक्रम की घोषणा के समय से ही हो रहा है. बुधवार को जब वह कालिम्पोंग पहुंचे थे, तो वहां भी जाप और विनय तमांग के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी और काले झंडे दिखाये थे. गोजमुमो के बागी नेता तथा जीटीए प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने साफ कहा था कि पहाड़ आने पर भाजपा नेताओं को यहां के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. और हुआ भी यही.

दिलीप घोष को पहले राष्ट्रीय राज मार्ग 55 के जोरबंगला में काला झंडा दिखाया गया. दार्जिलिंग शहर में विनय गुट के लोग सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे से हाथ में काला झंडा लेकर चौरस्ता पर पहले से बैठे हुए थे. उन्हें जहां-जहां दिलीप घोष के जाने की भनक मिली वे वहां पहुंच गये. इसी बीच दिलीप घोष पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन से रैली निकालकर चौक बजार पहुंचे और उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इसके बाद श्री घोष राय विला गये और फिर होटल जाकर आराम किया. दोपहर बाद 3.10 बजे वह अपने समर्थकों के गोरखा दुख निवारक भवन के हॉल पहुंचे.
दिलीप घोष जैसे ही पहुंचे, प्रदर्शन करनेवाले ‘वी वांट गोरखालैंड’, ‘भाजपा और दिलीप घोष गो बैक’ की नारेबाजी के बीच उन पर पिल पड़े. काले झंडों में लगे डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी. बीचबचाव करने आये भाजपा समर्थकों को भी लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने भाजपा नेताओं को बचाने की कोशिश नहीं की. किसी तरह दिलीप घोष और और अन्य भाजपा नेता वहां से भागकर दार्जिलिंग थाना पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया. हंगामा मचाने वाले लोग कौन थे, इसका पता नहीं चल सका है. इनसभी के पास किसी भी राजनीतिक पार्टी के झंडे या बैनर नहीं थे. भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दार्जिलिंग थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
इधर, इस घटना के बाद सिलीगुड़ी में भाजपा आगबबूला है. पार्टी के राज्य कन्वेनर रजत मुखर्जी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसके लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है. श्री मुखर्जी ने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है. पूरे राज्य में विरोधियों पर हमले हो रहे हैं. ऐसी घटना पूरे राज्य के लिए लज्जाजनक है. इस घटना को लेकर भाजपा सिलीगुड़ी जिला इकाई ने वीनस मोड़ पर एक विरोध प्रदर्शन भी किया. इस मौके पर जिला भाजपा के तमाम आला नेता उपस्थित थे. इनसभी लोगों ने भी हमले की निंदा की है.
हमले की जानकारी केंद्र को देंगे : घोष
इस घटना के लिए दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल ने कुछ लोगों को शराब पिलाकर हंगामा करने के लिए भेजा. तृणमूल इस घटना के जरिये विमल गुरुंग और गोजमुमो को बदनाम करना चाहती है. इसके तार नवान्न से जुड़े हुए हैं. आज जो घटना हुई है उसकी जानकारी पार्टी आलाकमान केंद्र सरकार को दी जायेगी. हम गोरखालैंड मसले के समाधान के लिए पहल करने यहां आये थे. केंद्र ने त्रिपक्षीय वार्ता की बात कही है जिसे विफल कराने की कोशिश की जा रही है.
दिलीप घोष पर हमले की रिपोर्ट तलब
कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश भाजपा क अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष व पार्टी समर्थकों पर दार्जिलिंग में हुए हमले पर रिपोर्ट तलब की है. श्री घोष से दार्जिलिंग में घटी घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पूरी घटना की जानकारी ली है. शीघ्र ही इस बाबत केंद्र सरकार व केंद्रीय भाजपा नेतृत्व को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
विनय और अनित ने हद पार की : विमल
सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले की निंदा गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने की है. उन्होंने अज्ञात स्थान से ऑडियो क्लिप जारी कर इस हमले के लिए विनय तमांग तथा अनित थापा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि विनय एवं अनित ने सारी हदें पार कर दी हैं. इस तरह की गुस्ताखी वह और बर्दाश्त नहीं कर सकते.
भाजपा नेता पहाड़ के लोगों से बातचीत कर एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपने वाले थे. केंद्र ने 15 दिनों की अंदर त्रिपक्षीय वार्ता बुलाने की पहल की है, जिसे फेल करने की कोशिश की जा रही है. पहाड़ के सभी लोगों को इसका घोर विरोध करना चाहिए. विनय तमांग तथा अनित थापा गोरखा जाति के लिए धोखेबाज हैं. दोनों राज्य सरकार के साथ मिलकर गोरखा जाति को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा नेता शांति भंग करना चाहते हैं : विनय
दार्जिलिंग. गोजमुमो के बागी नेता तथा जीटीए प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में सभी राजनैतिक पार्टियों को अपना कार्यक्रम करने का हक है. इसके किसी को बाधा नहीं देनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेता के दार्जिलिंग दौरे पर सवाल उठाया है. श्री तमांग ने कहा है कि 106 दिनों बाद धीरे-धीरे पहाड़ पर शांति लौट रही है. इसी शांति को भंग करने के लिए शायद भाजपा नेता यहां आये हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि कल कालिम्पोंग में एक सभा के दौरान दिलीप घोष ने कहा था कि पहाड़ पर 15 लाख गोरखाओं के लिए अलग गोरखालैंड राज्य का निर्माण संभव नहीं है. केंद्र सरकार पूरे देश के गोरखाओं का हित चाहती है. दिलीप घोष के संभवत: इसी बयान से पहाड़ के लोग नाराज हुए होंगे. दिलीप घोष ने गोरखालैंड का विरोध कर पहाड़ के लोगों की भावनाओं का अनादर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें