20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्याश्री की तर्ज पर अब ममताश्री योजना

कोलकाता : अपने सामाजिक कार्य के लिए विख्यात राज्य के पूर्व मंत्री सह तृणमूल नेता मदन मित्रा एक बार फिर फार्म में आ रहे है. शहीद दिवस की सभा के बाद चर्चा में आये मदन मित्रा की राजनीतिक और सामाजिक सक्रियता फिर से बढ़ने लगी है. तृणमूल भवन में बैठने के साथ अपने कार्यक्षेत्र कमरहट्टी […]

कोलकाता : अपने सामाजिक कार्य के लिए विख्यात राज्य के पूर्व मंत्री सह तृणमूल नेता मदन मित्रा एक बार फिर फार्म में आ रहे है. शहीद दिवस की सभा के बाद चर्चा में आये मदन मित्रा की राजनीतिक और सामाजिक सक्रियता फिर से बढ़ने लगी है. तृणमूल भवन में बैठने के साथ अपने कार्यक्षेत्र कमरहट्टी और बेलघरिया इलाके में सामाजिक गतिविधि बढ़ा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चालू की गयी कन्याश्री योजना की तर्ज पर अब लड़कों के लिए ममताश्री योजना लागू करना है. निजी संस्थाओं के प्रयास से शुरू हुई इस योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू हो गया है. पहले दौर में 10 मेधावी छात्रों को पांच-पांच हजार रुपये सालाना वजीफा दिया जायेगा.
इस संबंध में मदन मित्रा ने बताया कि ममताश्री एजुकेशनल स्कालरशिप फॉर एजुकेशन योजना को देशप्रेमक क्लब संहति और पथेरसाथी नामक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है. इसके लिए योग्य छात्रों का चयन शमिक राय, डॉ मिनाक्षी राय, इंद्रानी सेन, दीपंकर हाजरा के नेतृत्व में बनी पांच सदस्यीय कमेटी करेगी. धीरे-धीरे इस योजना को बेलघरिया और कमरहट्टी इलाके के सभी वार्डों में लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कन्याश्री योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आर्दश और उनकी सबकी मदद करने की भावना को जन-जन तक फैलाने के मकसद से यह योजना बनायी गयी है. साथ ही बेलघरिया और अडियादह इलाके में चार कोचिंग सेंटर खोले जा रहे हैं, जिसमें अंग्रेजी, गणित के साथ एवरनेस की शिक्षा दी जाएगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel