प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, वाम परिषदीय दल के नेता डाॅ सुजन चक्रवर्ती शामिल थे. राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब हुए डॉ सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि राज्य में छिंटमहल अंतरराष्ट्रीय समझौता का उल्लंघन किया जा रहा है. आरोप के अनुसार छिंटमहल के लोगों के पुनर्वासन के लिए जमीन खरीदने के लिए जो राशि केंद्र सरकार की ओर से आंबटित की जा रही है उसका सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
छिंटमहल के लोगों को जो आश्वासन केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिया गया था वह पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल ने उपरोक्त मसले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है.

