20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद दिवस: कोलकाता के धर्मतल्ला में तृणमूल कांग्रेस की सभा आज, रिकॉर्ड भीड़ की संभावना

कोलकाता: हर वर्ष की तरह इस बार भी 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस धर्मतल्ला में बड़ी सभा करेगी. पार्टी 21 जुलाई 1993 को राइटर्स घेराव के दौरान पुलिस फायरिंग में मरे 13 कार्यकर्ताओं की याद में हर साल शहीद दिवस मनाती है. शुक्रवार को होने वाली सभा के लिए पार्टी की ओर से सभी तैयारियां […]

कोलकाता: हर वर्ष की तरह इस बार भी 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस धर्मतल्ला में बड़ी सभा करेगी. पार्टी 21 जुलाई 1993 को राइटर्स घेराव के दौरान पुलिस फायरिंग में मरे 13 कार्यकर्ताओं की याद में हर साल शहीद दिवस मनाती है. शुक्रवार को होने वाली सभा के लिए पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी मुख्य वक्ता होंगी. रिकॉर्ड भीड़ जुटने की संभावना जतायी जा रही है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, आठ जगहों से जुलूस निकलेगा जो धर्मतल्ला की सभा में शामिल हो जायेगा. श्याम बाजार, हाजरा, हावड़ा, सियालदह, गिरीश पार्क, बिड़ला तारामंडल, मिलन मेला और हाजरा से जुसूल निकलेगा. स्थानीय स्तर पर सुबह नौ बजे से ही जुलूस निकलना शुरू हो जायेगा, जो आठ केंद्रों तक पहुंचेगा और वहां से सुबह 11 बजे मुख्य जुलूस शुरू होगा जो धर्मतल्ला पहुंचेगा. विभिन्न जिलों से जो लोग वाहनों से आयेंगे उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था सुविधा के अनुसार की गयी है.

मसलन मंच पर मौजूद वीआइपी की गाड़ियां विधानसभा इलाके व राइर्ट्स बिल्डिंग के सामने बने पार्किंग में रहेंगी. जबकि पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर से आने वाली गाड़ियां बंगवासी कॉलेज ग्राउंड, गंगासागर ग्राउंड, पलासी गेट और मैदान के बकरी बाजार में पार्किंग करेगी. उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद और विधाननगर से आनेवाली गाड़ियां सियालदह से मौलाली ,एनआरएस,सीआइटी रोड और मल्लिक बाजार के इलाके में पार्क होंगी . दक्षिण 24 परगना की गाड़ियां ब्रिगेड परेड ग्राउंड, एमसीआइ टाउन व रेंजर्स क्लब ग्राउंड और डोरिना क्रासिंग से किड स्ट्रीट, जवाहर लाल नेहरू रोड, आशुतोष मुखर्जी रोड के अलावा उत्तर 24 परगना और उत्तर कोलकाता व नदिया से आने वाले वाहन बीबी गांगुली, स्ट्रीट से एजेसी बोस रोड में पार्क होंगी. बांकुड़ा, बीरभूम, पुरुलिया के वाहनों के लिए बीबी गांगुली स्ट्रीट, सीआर एवेन्यू में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से पांच सीजर बैरिकेड, दस ड्राप गेट, दो जगहों पर टिन का बैरिकेड रहेगा. लेनिन सरणी, वाटर लू स्ट्रीट, बैंटिक स्ट्रीट मोड़, एसएन बनर्जी रोड, वाई चैनल और आरआर एवेन्यू मोड पर एंबुलेंस का इंतजाम रहेगा. भीड़ पर नजरदारी के लिए ड्रोन की सहायता भी ली जायेगी. कुल मिलाकर रिकार्ड भीड़ को संभालने के लिए तृणमूल कांग्रेस और प्रशासन दोनों मिलकर तैयारी में जुटे हुए हैं . सबकी चिंता बारिश को लेकर हैं. हर कोई यही चाह रहा है कि मौसम खुशगवार रहे और बारिश नहीं हो. ताकि सभा में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं हो.

शहीद दिवस बंगाल व देश को नयी दिशा देने का दिन : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शहीद दिवस बंगाल व देश को नया दिशा देने का दिन है. सुश्री बनर्जी ने गुरुवार को धर्मतल्ला में पार्टी के शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर मंच व सभा की तैयारियों की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इसी दिन बंगाल के 13 युवा शहीद हुए थे व 1000 से अधिक घायल हुए थे. प्रत्येक वर्ष इस दिन शहीद दिवस का पालन किया जाता है. यह शपथ लेने का दिन है. लोकतंत्र की रक्षा का दिन है. नयी पीढ़ी, देश और बांग्ला को नया पथ दिखाने का दिन है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel