20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएसपी, एसडीपीआे व असिस्टेंट कमिश्नर स्तर पर तबादला व नियुक्ति

कोलकाता. राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर डीएसपी, एसडीपीआे एवं असिस्टेंट कमिश्नर स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला व पोस्टिंग की है. मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आइबी की ज्वांयट असिस्टेंट डायरेक्टर इशरत जहां अलिमा रहमान को नवगठित चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) नियुक्त किया गया है. हुगली के डीएसपी […]

कोलकाता. राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर डीएसपी, एसडीपीआे एवं असिस्टेंट कमिश्नर स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला व पोस्टिंग की है. मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आइबी की ज्वांयट असिस्टेंट डायरेक्टर इशरत जहां अलिमा रहमान को नवगठित चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) नियुक्त किया गया है.

हुगली के डीएसपी (एपी) रमन बरई को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी (एपी) बनाया गया है, जबकि हावड़ा जीआरपी के तहत आसनसोल के डिप्टी एसआरपी दिलीप कुमार गंगोपाध्याय को भी चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी बना कर भेजा गया है. सैप की पहली बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट जमयांग जिंबा को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

नदिया के डीएसपी (डी एंड टी) शेख मोहम्मद अजीम भी चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी नियुक्त किये गये हैं. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे कृषाणु राय अब नदिया के डिप्टी एसपी (डी एंड टी) की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं सैप की चौथी बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट रिगडेन शेरिंग लेपचा को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी के पद पर नियुक्त किया गया है. चंदननगर के एसडीपीआे राणा मुखर्जी हुगली ग्रामीण जिला के डिप्टी एसपी (हेडर्क्वाटर) बनाये गये हैं. हुगली डीएसपी (डीआइबी) हरेकृष्णा हल्दार अब हुगली ग्रामीण जिला के डीएसपी (हेडर्क्वाटर) की कुर्सी संभालेंगे. हुगली के डीएसपी (डी एंड टी) उत्पल कुमार साहा को हुगली ग्रामीण जिला का डीएसपी (डी एंड टी) बनाया गया है. हुगली के डीएसपी (हेडर्क्वाटर) सेषाद्री मुखोपाध्याय को हुगली ग्रामीण जिला के डीएसपी (क्राइम) नियुक्त किया गया है.

हुगली जिला के डीएसपी (ट्रैफिक) देवासिस सरकार को हुगली ग्रामीण जिला के डीएसपी (ट्रैफिक) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पुरुलिया में तैनात कमांडो फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट अनिमेश घटक को हुगली ग्रामीण जिला का डीएसपी (एडमिन) नियुक्त किया गया है. जबकि विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सुकमल कांति दास को बांकुड़ा के विष्णुपुर का एसडीपीआे बनाया गया है.

विष्णुपुर के एसडीपीआे रहे लालटु हल्दार को सीआइडी में डीएसपी बना कर भेज दिया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्यूरिटी में डीएसपी पद पर तैनात सौतम बनर्जी को बारूईपर पुलिस जिला के अंतर्गत कैनिंग का एसडीपीआे बनाया गया है, जबकि कैनिंग के एसडीपीआे रहे ध्रुव दास विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी बना कर भेजे गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel