कोलकाता : सर्पदंश से किशोरी की मौत के बाद उसके शव से ओझागीरी कर उसे फिर से जिंदा करने का दावा करने के आरोप मेें बसीरहाट थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसका नाम गुलफाम हसन है.
यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के डेडिंरहाट इलाके में घटी. मृत किशोरी के परिजनाें के अनुसार विगत सोमवार 14 वर्षीय किशोरी रोबिना खातून कुछ लोगों के साथ पास के गांव में ईद का बाजार करने गयी थी़ वहां से लौटते समय उसे सांप ने काट लिया़ उसकी गंभीर हालत काे देखते हुए उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
क्या है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार को मृत किशोरी के पिता जब अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने पहुंचे तो उनके मोबाइल पर किसी गुलफाम हसन नामक व्यक्ति का फोन आया. उसने फोन पर कहा कि वे अपनी बेटी को दफन न करें. वह उसे फिर से जिंदा कर सकता है. बेटी को जिंदा करने की बात सुनकर उसके पिता अली ने बेटी का शव उसी प्रकार घर में रख दिया. बताया गया कि दोपहर दो बजे के करीब गुलफाम कुछ लोगों के साथ अली के घर पहुंचा़ उसके बाद किशोरी के शव को जिंदा करने के लिए ओझागीरी शुरू की. इस दौरान लोगों को भीड़ लग गयी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह नहीं उठी़ इसके बाद लड़की के पिता अली ने गुलफाम के खिलाफ बसीरहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ओझा को गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

