कोलकाता़ : गोबरडांगा थाना की पुलिस ने गायों की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम निमाई मंडल, तपन घोष व शाहेब मंडल है़
प्राप्त खबरों के अनुसार शनिवार शाम हाबरा थाना की पुलिस से खबर मिली कि बीना नंबर की एक 407 गाड़ी से गाय तस्करी कर ले जायी जा रही है़ सूचना मिलते ही गोबरडांगा फांड़ी की पुलिस ने पार्क इलाके में गाड़ी को रोक कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया़ तस्करी के लिए जा रहीं तीनों गायों को बचा लिया गया़
