बीरभूम. जिले के सिउड़ी में एक एसयूवी और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एसयूवी में सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हो गये. घटनास्थल के पास ही बीरभूम का भाजपा पार्टी कार्यालय है. हादसे की सूचना पाते ही वहां भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य करते हुए घायलों को तुरंत नजदीकी सिउड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त डंपर व एसयूवी को जब्त कर थाने ले गयी. सभी घायल अल्पसंख्यक समुदाय के बताये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है