IIT Jodhpur: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), जोधपुर भारत के प्रमुख टेक्निकल टीचिंग इंस्टीट्यूट में से एक है. यह इंस्टीट्यूट अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई, रिसर्च और इनोवेशन के लिए जाना जाता है. यहां स्टूडेंट्स को न्यू टेक्नोलॉजी सिखाई जाती है. उन्हें सोचने-समझने और नई चीजें बनाने के लिए प्रेरित भी किया जाता है. अनुभवी फैकल्टी, मॉडर्न लैब, अच्छे टीचर और कैंपस आईआईटी जोधपुर की खास पहचान है. आज IIT जोधपुर देश-विदेश के स्टूडेंट्स के लिए टेक्नोलॉजीकल पढ़ाई का एक उभरता हुआ केंद्र बन चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) में एडमिशन कैसे लें, फीस कितनी है और प्लेसमेंट के क्या-क्या अवसर है.
IIT Jodhpur Admission : एडमिशन प्रोसेस
IIT जोधपुर में विभिन्न कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है. BTech कोर्स के लिए JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Advanced में अच्छे रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरिए कॉलेज और ब्रांच अलॉट होती है. MTech या MSc जैसे कोर्स में एडमिशन आमतौर पर GATE और JAM के स्कोर के आधार पर दिया जाता है. PhD और दूसरे प्रोग्राम्स के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से एडमिशन मिलता है.
IIT Jodhpur Fees: फीस स्ट्रक्चर
IIT जोधपुर में फीस स्ट्रक्चर कोर्स और प्रोग्राम के हिसाब से अलग-अलग होता है. यहां बीटेक कोर्स की फीस 1 लाख (per semester) है. MBA कोर्स की फीस लगभग 2,25,000 रुपये है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट iitj.ac.in चेक कर सकते हैं.
IIT Jodhpur Fees Structure 2025-26 Check Here
IIT Jodhpur Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स
IIT जोधपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट के अवसर देखे गए हैं. यहां Amazon, Deloitte, Cognizant, Infosys, TCS और Accenture जैसे टॉप कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए आती है. आईआईटी जोधपुर में 2022-24 में स्टूडेंट्स का हाईएस्ट पैकेज 24.81 LPA देखा गया है.
यह भी पढ़ें : क्लासरूम से निकले करोड़पति, इस कॉलेज में पहले ही दिन 17 स्टूडेंट्स को मिला 1 करोड़ का

