IIT BHU Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बीएचयू, वाराणसी भारत के पॉपुलर टेक्नोलॉजीकल इंस्टीट्यूट में से एक है. हाई टेक्निकल एजुकेशन, रिसर्च और इनोवेशन के लिए मशहूर आईआईटी बीएचयू देश-विदेश के स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन चुका है. यहां मॉडर्न फैसिलिटी के साथ अनुभवी फैकल्टी, मॉडर्न लैब, मजबूत एकेडेमिक माहौल और शानदार प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIT BHU वाराणसी में एडमिशन कैसे लें, फीस कितनी है और प्लेसमेंट के क्या-क्या अवसर है.
IIT BHU Admission Process: कैसे लें एडमिशन?
IIT बीएचयू में BTech कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को JEE Main और JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Advanced में अच्छे रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरिए IIT BHU में सीट मिलती है. GATE या JAM जैसे एग्जाम के माध्यम से MTech या MSc कोर्स में एडमिशन मिलता है. वहीं PhD और MBA कोर्स में एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लिया जाता है.
IIT BHU फीस स्ट्रक्चर
IIT BHU में BTech या BPharma कोर्स में पूरे 4 साल की फीस 2019-20 में लगभग 1,21,465 रुपये देखी गई है. इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल, मेस चार्ज , लैब चार्ज और अन्य सभी फीस शामिल है. फीस हर साल कोर्स और डिपार्ट्मेंट के हिसाब से चेंज होती रहती है इसलिए जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन लेना है, वे कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट iitbhu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
IIT BHU BTech Fees Structure 2019-2020 Check Here
IIT Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड हमेशा अच्छा देखा गया है. यहां के स्टूडेंट्स को नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों से नौकरियों के ऑफर मिलते हैं. इस इंस्टीट्यूट में Google, Microsoft, Adobe, Amazon, Goldman Sachs, TCS, DRDO और Flipkart जैसे कई टॉप कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए आती है.
हाल ही में आईआईटी बीएचयू की तरफ से सेशन 2025-26 का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शेयर किया गया. इस सेशन में स्टूडेंट्स का हाईएस्ट पैकेज 1.67 करोड़ रुपये का देखा गया है. प्लेसमेंट सेशन के पहले ही दिन IIT BHU के 17 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है.
यह भी पढ़ें : लाखों का पैकेज देता है ये IIM, भारत के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में शामिल

