18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Makar Sankranti Shayari 2026: अपने दोस्तों और परिवार को भेजें मकर संक्रांति की 30 शुभकामनाएं, शायरी और कोट्स

Makar Sankranti Shayari 2026: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये 30 चुनिंदा संदेश, शायरी और कोट्स. 'तिल-गुड़' और 'पतंग' वाली इन शुभकामनाओं के साथ दोस्तों और परिवार का दिन बनाएं खास.

Makar Sankranti Shayari 2026: आज 14 जनवरी 2026 को देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सजा हुआ है और घरों में तिल-गुड़ की खुशबू महक रही है. इस खास मौके पर अगर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को पुराने घिसे-पिटे मैसेज नहीं भेजना चाहते, तो हम आपके लिए लाए हैं 30 बिल्कुल नए और शानदार शुभकामना संदेश. इन संदेशों को आप WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते हैं.

मकर संक्रांति की बेस्ट शायरी

1. “मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल, हर पल सुख और हर दिन शांति, आपको मुबारक हो मकर संक्रांति. Happy Makar Sankranti 2026!”

2. “सूरज की राशि बदलेगी, कुछ की किस्मत बदलेगी, यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!”

3. “काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर विश्वास की, छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.”

4. “बासमती चावल हों और उड़द की दाल, घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार, मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार.”

5. “तिल हम हैं और गुड़ हो आप, मिठाई हम हैं और मिठास हो आप, साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत, आपको हमारी तरफ से हैप्पी मकर संक्रांति!”

6. “सपनों को लेकर मन में, उड़ाएंगे पतंग गगन में, ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग, कि भर देगी जीवन में खुशियों के रंग.”

7. “पल-पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, यही है हमारी मकर संक्रांति की शुभकामना.”

8. “ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व है मनाना, कहीं पतंग तो कहीं खिचड़ी है खाना, आपको मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामना!”

9. “तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो आकाश में भरे नए रंग, हो जाएं सब एक संग, उड़ाएं पतंग और खुशियां रहें अपने संग.”

10. “मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार.”

दोस्तों के लिए फनी मैसेज 

11. “अरे दोस्त! जरा अपनी छत पर तो आओ, मेरी नहीं तो अपनी पतंग का तो मान बढ़ाओ. पेंच लड़ेंगे, शोर मचेगा… इस संक्रांति बस तेरा भाई ही जचेगा!”

12. “तिल-गुड़ का लड्डू खाओ, और रजाई में घुस जाओ, अगर पतंग उड़ानी है तो छत पर जाओ, वरना इंस्टाग्राम पर रील बनाओ! शुभ संक्रांति 2026”

13. “खुले आसमान में जमीं से बात न करो, जी लो जिंदगी खुशी की आस न करो, हर त्योहार में कम से कम हमें न भूला करो, फोन से न सही, मैसेज से ही संक्राति विश करो!”

14. “तिल-गुड़ खाने में कंजूसी मत करना, पतंग उड़ाने में ढील मत देना, और हमें विश करना मत भूलना. Happy Makar Sankranti Dear!”

15. “मकर संक्रांति की एक ही रीत, खाओ खिचड़ी और गाओ गीत, दोस्तों को हराकर जीतो जीत, यही है इस त्यौहार की असली प्रीत.”

परिवार के लिए दिल छू लेने वाले संदेश 

16.  ​”गुड़ की मिठास और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार.”

17. “सूर्य देव की कृपा आप पर सदा बनी रहे, मकर संक्रांति आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाए.”

18. “जैसे सूर्य उत्तरायण होकर अंधकार मिटाता है, वैसे ही यह पर्व आपके जीवन के सभी दुखों को मिटा दे.”

19. “खुशी आपके आंगन में आए, जीवन में नई उम्मीद सजाए, मकर संक्रांति का ये पावन पर्व, ढेर सारी खुशियां लाए.”

20. “मकर संक्रांति नई ऊर्जा और नई आशा का प्रतीक है, यह पर्व आपके परिवार में सदैव एकता बनाए रखे.”

Short WhatsApp Status 

21. “सूरज की तरह चमकें आप, हर मुश्किल हो जाए साफ. शुभ मकर संक्रांति!”

22. “तिल-गुड़ की मिठास, और अपनों का साथ. Happy Makar Sankranti!”

23. “काटा…! वो देख मेरी पतंग चली आसमान की ओर. शुभ उत्तरायण.”

24. “उम्मीदों की पतंग हमेशा ऊंची रहे. Happy Sankranti 2026.”

25. “पतंग सी ऊंची उड़ान हो आपकी. मकर संक्रांति की बधाई.”

26. “साल का पहला त्योहार, मुबारक हो मेरे यार.”

27. “सूर्य देव आपको आरोग्य और धन प्रदान करें.”

28. “Makar Sankranti vibes only: Kites, food, and fun!”

29. “आया है पर्व खुशियों का, बहारों का और पतंगों का.”

3o. “शुभ मकर संक्रांति! Good Morning & Happy Flying!”

यह भी पढ़ें: Til Ladu Recipe : मकर संक्रांति पर घर में ऐसे बनाएं तिल के लड्डू, सेहत और स्वाद दोनों में परफेक्ट

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti Wishes 2026:रिश्तों में घुलेगी तिल-गुड़ की मिठास, भेजें ये शानदार विशेज और शायरी

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel