पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत बाबू नाडा औद्योगिक अंचल स्थित एक पाइप कारखाने में क्रेन का मैग्नेट टूटकर गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान दुर्गापुर सागर भांगा निवासी सायन यादव (25) के रूप में हुई है.
रात की शिफ्ट में हुआ हादसा
रविवार रात की शिफ्ट में यह हादसा उस समय हुआ, जब क्रेन से माल शिफ्ट करते समय उसका मैग्नेट टूटकर सायन के ऊपर गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि दो अन्य श्रमिक घायल हो गये. सूचना पाकर कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हादसे के बाद कारखाने में तनाव फैल गया. तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध जताया. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि कारखाने में सुरक्षा इंतजाम नाकाफी हैं, न एंबुलेंस उपलब्ध है और न ही कोई त्वरित राहत व्यवस्था. उनका कहना है कि दुर्घटना के समय प्रबंधन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं रहता, यहां तक कि श्रमिकों को आईडी कार्ड भी उपलब्ध नहीं कराया गया है.
श्रमिक संगठन के नेता राजेश कोनार ने कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

