जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ कोलकाता. गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर कोलफील्ड एक्सप्रेस में एक महिला ने प्रसव पीड़ा के दौरान ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया. आरपीएफ और स्टेशन कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ के कारण मां और नवजात दोनों सुरक्षित रहे. महिला अपनी परिजनों के साथ अंडाल जाने के लिए हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. 12 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में सवार होने के तुरंत बाद उसे प्रसव पीड़ा हुई. ट्रेन शाम 5.20 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन 5.10 बजे ही महिला ने अपने परिजनों को पेट में दर्द की जानकारी दी. महिला के परिजनों ने तत्काल हावड़ा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ से मदद मांगी. सूचना मिलते ही महिला आरपीएफ अधिकारियों और कर्मियों ने तुरंत उप स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया. तत्परता से पहुंचे कर्मियों और प्राथमिक चिकित्सा दल ने मिलकर ट्रेन में ही सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया. प्रसव के बाद मां और नवजात शिशु को सुरक्षित ट्रेन से उतारकर प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद दोनों को आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए हावड़ा के जिला सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. वर्तमान में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

