25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

श्याम सेल एंड पावर फैक्टरी से प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने पिछले कई महीनों से इस प्रदूषण के खिलाफ लगातार आवाज उठाई थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जामुड़िया. बहादुरपुर ग्रान पंचायत के अंतर्गत धसना गांव के निवासियों द्वारा श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ पिछले कई वर्षों से जारी विरोध प्रदर्शन आखिरकार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ता दिख रहा है. ग्रामीणों ने पिछले कई महीनों से इस प्रदूषण के खिलाफ लगातार आवाज उठाई थी. इसी क्रम में, 2 अप्रैल को गांव के लोगों ने कारखाने के मुख्य द्वार पर अपनी पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज कराया था.उस समय कारखाना प्रबंधन ने 10 अप्रैल को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया था. गुरुवार को धसना गांव के श्मशान घाट प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गांव के गणमान्य लोगों के अलावा श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के उच्च अधिकारी और जामुड़िया थाने के पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में गांव के लोगों ने कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण के कारण हो रही विभिन्न परेशानियों और बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि प्रदूषण के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ, त्वचा संबंधी रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कारखाने की ओर से बैठक में उपस्थित शीर्ष अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समस्या के समाधान को लेकर अपनी योजना सभी के सामने पेश की. लंबी चर्चा और आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया गया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एक संयुक्त कमेटी का गठन किया जाएगा.इस महत्वपूर्ण कमेटी में गांव के प्रतिनिधि, कारखाना प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल होंगे.यह कमेटी प्रदूषण के स्तर की नियमित निगरानी करेगी और प्रदूषण को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी. इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों की पुनर्वास की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता देने पर सहमति बनी.कारखाना प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में भी जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में बसाया जा सके. इस सकारात्मक बैठक से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के प्रदूषण से धसना गांव के निवासियों को हो रही परेशानियों और उनकी समस्याओं का एक स्थाई और संतोषजनक समाधान निकल सकेगा.ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि संयुक्त कमेटी मिलकर पर्यावरण संरक्षण और जन स्वास्थ्य की दिशा में प्रभावी कार्य करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel