पुरुलिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पुरुलिया-बराकर राज्य सड़क के रांगामाटी मोड़ के पास बेकाबू ट्रक से एक तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गयी, जिसमें बाइक पर सवार दो भाइयों की मौत हो गयी. बुधवार रात करीब 11:00 बजे हुए हादसे में मृत भाइयों के नाम बापी तंतुबाय (31) और नीलमय तंतुबाय(20) और ठिकाना पारा थाना क्षेत्र का भागाबांध गांव बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात दोनों फुफेरे भाई रघुनाथपुर से मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी रांगामाटी मोड़ के पास सड़क पर ब्रेकडाउन होने से ट्रक खड़ा था, जिसका इंडिकेटर भी नहीं जल रहा था. रात के अंधेरे में बीच सड़क पर खड़े ट्रक को नहीं देख पाने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल भिड़ गयी. इसमें दोनों सवार छिटक कर दूर जा गिरे. बुरी तरह जख्मी दोनों भाइयों को नजदीकी रघुनाथपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बापी को मृत करार दिया, जबकि नीलमय की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. घातक ट्रक को जब्त करके पुलिस मामले की पडताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है