9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर : मतुआ महासंघ की नयी जिला कमेटी, संजीव कुंडू फिर जिलाध्यक्ष

ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के आयोजन में संगठन की केंद्रीय कमिटी अध्यक्षा और तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता बाला देवी ने दुर्गापुर के अधिवक्ता संजीव कुंडू को दूसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी.

दुर्गापुर.

ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के आयोजन में संगठन की केंद्रीय कमिटी अध्यक्षा और तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता बाला देवी ने दुर्गापुर के अधिवक्ता संजीव कुंडू को दूसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समेत 29 सदस्यों की नयी जिला कमेटी गठित की गयी, जो जिले के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले मतुआ समुदाय के लोगों के सामाजिक विकास के लिए कार्य करेगी. संजीव कुंडू इससे पहले नवंबर में हुए दुर्गापुर सब-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुके हैं. कम उम्र में इस पद पर बड़ी जीत को उनके जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. महासंघ ने उनके कार्य और संगठनात्मक क्षमता पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष नामित किया.

विकास और संगठन विस्तार का लक्ष्य

जिलाध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद संजीव कुंडू ने कहा कि वह अपने काम का निरंतर आकलन करते हुए आगे बढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बर्दवान जिले में मतुआ भाइयों और बहनों के समग्र विकास के लक्ष्य के साथ संगठनात्मक गतिविधियों को तेज किया जाएगा.

उन्होंने संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की बात कही. संजीव कुंडू को दूसरी बार जिलाध्यक्ष नामित किये जाने पर राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास व सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार, जिला तृणमूल अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel