17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की सत्ता में रहेगी तृणमूल ही और नेता होंगे ममता व अभिषेक : बीरबाहा हांसदा

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में केवल एक ही पार्टी रहेगी, जो है तृणमूल कांग्रेस और एक ही नीति होगी.

जिले के तालडांगरा में पार्टी के विजया सम्मेलन के मंच से वन मंत्री ने भरी हुंकार बांकुड़ा. राज्य की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने शनिवार को जिले के तालडांगरा में तृणमूल कांग्रेस के विजया सम्मेलन में ऐसा बयान दे दिया, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गयी. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में केवल एक ही पार्टी रहेगी, जो है तृणमूल कांग्रेस और एक ही नीति होगी. साथ ही बस दो नेता होंगे – ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी. भाजपा और विपक्ष का पलटवार मंत्री के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने कहा कि तृणमूल में शामिल होने के बाद बीरबाहा की भाषा भी उसी तरह की हो गई है. पार्टी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल लोकतंत्र का सम्मान किए बिना विरोधियों को डराने और चौंकाने का काम करती है. भाजपा नेताओं ने तंज कसा कि भले ही बीरबाहा कह रही हैं कि सिर्फ एक पार्टी रहेगी, लेकिन जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. वाममोर्चा ने बताया लोकतंत्र विरोधी बयान : वाममोर्चा ने भी मंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि तृणमूल की सोच ‘एक पार्टी, एक धर्म, एक नेता’ वाली है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है. वाम दलों ने आरोप लगाया कि भाजपा और तृणमूल दोनों की विचारधारा समान है—दोनों ही सत्ता में बने रहने के लिए जनता की आवाज़ को दबाना चाहते हैं. बीरबाहा का त्रिपुरा दौरा और विवाद कार्यक्रम के दौरान बीरबाहा ने अपने त्रिपुरा दौरे का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि उस दिन उनका जन्मदिन था, उन्होंने 30 रुपये का केक खरीदा और सहयोगियों के साथ बांटा. इस पर भाजपा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि आदिवासी समाज में जन्मदिन पर केक खाने की कोई परंपरा नहीं है. मंत्री ने पलटवार करते हुए पूछा कि यदि वे आदिवासी हैं, तो क्या उन्हें केक खाने का अधिकार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel