भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग एसआइआर के नाम पर प्रताड़ित कर रहा : स्नेहाशीष चक्रवर्ती लोकतंत्र की रक्षा और कथित मतदाता उत्पीड़न के खिलाफ नेताओं ने भरी हुंकार पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक अंतर्गत गोपालपुर में रविवार को कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा का मुख्य उद्देश्य एसआइआर के नाम पर बंगाल के लोगों को प्रताड़ित करने के आरोप, भाजपा के कथित झूठे प्रचार और लोकतंत्र की रक्षा को लेकर जनता को जागरूक करना रहा.
मंत्रियों और सांसदों की मौजूदगी
जनसभा में पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, सांसद कीर्ति आजाद, सांसद ममता बाला ठाकुर समेत तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी कार्यक्रम में शामिल हुए. एसआइआर को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला
सभा को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एसआइआर के नाम पर बंगाल के मतदाताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और यह सब केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी.केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
मंत्री ने कहा कि इडी और सीबीआइ जैसी केंद्रीय एजेंसियों के जरिए भाजपा बंगाल में राजनीतिक खेल खेल रही है, लेकिन जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका हिसाब करेगी.सभा के दौरान अन्य मंत्रियों और सांसदों ने भी अपने विचार रखे और भाजपा पर लोकतांत्रिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

