पुरुलिया. कई मांगों को लेकर आदिवासी भूमिज समाज ने पहले विरोध रैली निकाली. फिर अतिरिक्त जिला शासक को एक ज्ञापन सौंपा. इससे पहले दोपहर संगठन की ओर से शहर में विरोध रैली निकाली गयी. इसके बाद संगठन के नेता एवं कार्यकर्ता जिला शासक कार्यालय के समस्त पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त जिला शासक को अपने मांगों का ज्ञापन प्रदान किया. संगठन के नेता रूपचंद सिंह सरदार ने कहा हम लोगों का मुख्य मांग है भूमिज भाषा को राज्य का दूसरा राजभाषा का अधिकार प्रदान किया जाए, इसके अलावा जिला में जितने भी आदिवासी छात्रावास बंद पड़े हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द आरंभ किया जाए, वर्ष 2006 के वन अधिकार कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाए, फके एसटि सर्टिफिकेट को रद्द किया जाए साथ-साथ आदिवासी तथा भूमि समाज के पवित्र धार्मिक स्थान की संरक्षण कर उन्हें आदिवासियों को प्रदान किया जाए इन मुख्य मांगों के साथ-साथ और भी कई स्थानीय मांग को लेकर आज हम लोगों ने अतिरिक्त जिला शासक को अपना ज्ञापन प्रदान किया हम लोगों ने बताया जल्द से जल्द हम लोगों की मांगे अगर पूरी नहीं हुई तो हम लोग बृहत आंदोलन करने को वाद्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है