बीरभूम. जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के पदुमा ग्राम के एक भाजपा कार्यकर्ता की कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. इस घटना के खिलाफ सोमवार को सुबह आदिवासियों ने तीर-धनुष लेकर सड़क अवरोध करते हुए विक्षोभ जताया. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के कार्य से पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में आये हुए थे. शनिवार देर रात घर लौटते समय भाजपा कार्यकर्ता राम मुर्मू की कथित तृणमूलकर्मियों ने पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी. इसके खिलाफ सोमवार को आदिवासियों ने अपने पारंपरिक अस्त्र धनुष-बाण लेकर सड़क अवरोध करते हुए प्रतिवाद जताया और हमले के आरोपी तृणमूलकर्मियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. इल्जाम यह भी है कि शनिवार रात तृणमूल नेता तरुण गोराई के नेतृत्व में भाजपाई को पीटा गया था. घटना के समय तरुण कार में बैठा हुआ था और चार हमलावर बाइक से आये थे. उनके खिलाफ राम मुर्मू की शिकायत पर थाने में केस दर्ज किया गया है. इधर, आरोपों को तरुण गोराई ने सिरे से नकार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

