22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

शुक्रवार को पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक सायक दास ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी.

जिले में छह हजार से ज्यादा पूजा समितियां कर रहीं सार्वजनिक दुर्गोत्सव

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले में इस वर्ष छह हजार से अधिक दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था और रोड गाइडलाइन भी जारी की गई है. शुक्रवार को पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक सायक दास ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 1,200 निजी पूजा और 4,000 कमेटी ग्रांड पूजा हो रही है. केवल बर्दवान शहर में ही 50 बड़े स्तर के पूजा मंडप सजाए गए हैं, जिनमें 15 मंडप बड़े आकार के हैं.

पुलिस तैनाती और निगरानी : जिले में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. विभिन्न टीमों को पूजा मंडपों, बस स्टैंड, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किया गया है. पूरे जिले में आठ हजार पुलिसकर्मी डिप्लॉय किए गए हैं, जिनमें से 30 प्रतिशत बर्दवान शहर में तैनात हैं. मोबाइल टीम और एंटी राउडी टीम मुख्य रास्तों के साथ गली-मोहल्लों में भी नजरदारी रखेंगी. इसके अलावा, विशेष ट्रैफिक टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.

सुविधा और तकनीकी निगरानी

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक वीडियो तैयार किया गया है जिसे पुलिस पेज और मीडिया के माध्यम से साझा किया जाएगा. जिला पुलिस कंट्रोल रूम और जिला ट्रैफिक कंट्रोल रूम भी खोले जाएंगे. बर्दवान शहर को पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है और सभी पूजा मंडपों तथा रास्तों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त, सब डिविजन स्तर पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. जिला पुलिस ने एक एप भी जारी किया है जिसमें जिले के करीब 50 दुर्गापूजा मंडपों की सूची उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel