महिला ने लगाया अश्लील आचरण और प्रताड़ना का आरोप
बर्दवान/पानागढ़, पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के रसिकपुर इलाके से तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर एक महिला ने पिछले कई माह से अश्लील व्यवहार और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. रविवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अली दफादार (43), रॉकी दफादार उर्फ अजीजुल (34) और सोना दफादार उर्फ माहिरुद्दीन बताए गए हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ 06/09/25 में धारा 127(2)/115(2)/74/75/76/ 70(1)/62/109(1)/62(2)/351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. अदालत में सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की गयी.पीड़िता का बयान और मेडिकल जांच
अदालत में पीड़ित महिला का गुप्त बयान दर्ज किया गया. इसके साथ ही महिला को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया. महिला का आरोप है कि तीनों अभियुक्त लंबे समय से उसके साथ बार-बार अश्लील आचरण और शारीरिक यातना कर रहे थे.सोशल मीडिया पर उजागर हुआ मामला
पीड़िता ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती साझा की थी. वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन और राज्य सरकार से न्याय की अपील की गयी थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आयी और जांच के बाद तीनों नेताओं को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

