सम्मेलन के पहले फिल्मी गाना बजने पर हुआ विवाद
दुर्गापुर. मंगलवार को इस्पात नगर स्थित नेताजी भवन में दुर्गापुर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लेकर भाजपा का कर्मी सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों व क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की समस्या एवं आपसी विवाद को भुला कर अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन करने पर सहमति जतायी गयी. बैठक में फिल्मों से राजनीति में आये भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती उपस्थित थे, जो कार्यकर्ताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गये.
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि सबसे पहले हम सनातनी हैं, हम हिंदू हैं, हमारी जड़ सनातन है. सभी सनातनियों के एकजुट होने का समय अब आ गया है. गर्व से सभी घोषणा करो कि हम सनातनी हैं. आगे कहा कि भाजपा वर्ष 2026 का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी. हमारी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है, हमारी लड़ाई सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ है. आरोप लगाया कि तृणमूल सत्ता का दुरुपयोग कर मतदाताओं को डराने पर तुली है. पर भाजपा की ताकत उसके कार्यकर्ताओं में है. भाजपा नागरिकों को डर के बिना वोट देने का मौका देगी.
राज्य में संभावित संवैधानिक संकट को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को देखेगी और सभी संविधान से बंधे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता, तो वे विदेशों की तरह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को भी जीएसटी से मुक्त कर देते. बंगाल में भाजपा का चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर मिथुन ने साफ किया कि भाजपा चुनाव से पहले किसी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करती है. पार्टी का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनका प्रतीक कमल फूल है. चुनाव के बाद ही निर्वाचित प्रतिनिधि मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे. सम्मेलन से कार्यकर्ताओं को उनका मुख्य संदेश यही था कि एकता, साहस व पारंपरिक गौरव ही भाजपा के भावी विजय का मार्ग प्रशस्त करेगा. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिजीत ता, विधायक लक्ष्मण घरुई सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.
मंच पर गाना बजने को लेकर विवाद
नेताजी भवन में भाजपा का कर्मी सम्मेलन शुरू होने से पहले मिथुन चक्रवती के फिल्मी गाने ‘मुझको पीना है पीने दो…’ बजने पर शहर में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है. इसे लेकर भाजपा को घेरते हुए तृणमूल के जिला उपाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि भाजपा की यही संस्कृति है. नशाखोरी के गाने बजा कर भाजपा, युवाओं को नष्ट करना चाहती है. भाजपा का सपना बंगाल में कभी पूरा नहीं हो सकता. वहीं, इस बारे में भाजपा के सचिव अभिजीत दत्त ने कहा कि मंच पर मिथुन चक्रवर्ती का गाना कुछ देर बजा था. इसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं में उत्साह भरना भर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

