दुर्गापुर.
भाजपा के वार्ड 24 संयोजक समीर गोराई की कार में रात के अंधेरे में तोड़फोड़ की गयी. गुरुवार सुबह घटना सामने आते ही एमएएमसी इलाके में तनाव फैल गया. गोराई के आवास के बाहर खड़ी कार के शीशे ईंटों से तोड़े गये थे. घटना के बाद भाजपा नेता समीर गोराई ने सीधे तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया. कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उनकी कार को निशाना बनाया गया है. भाजपा नेता तरुण दास ने भी इल्जाम लगाया कि अगले चुनावों और भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए राज्य में सत्ताधारी पार्टी डर्टी पॉलिटिक्स पर उतर आयी है. दास ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं से भाजपा को रोका नहीं जा सकता है.उधर, आरोपों को तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. पार्टी नेताओं ने कहा कि घटना के साथ उनका कोई संबंध नहीं है. मालूम हो कि हाल ही में समीर गोराई ने मामडा बाज़ार इलाके में अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस मुद्दे पर उनकी ओर से थाना में शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

