14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला उद्योग का भविष्य उज्ज्वल, संकट की आशंकाएं निराधार : सीएमडी सतीश झा

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक(सीएमडी) सतीश झा ने कोयला उद्योग के भविष्य को लेकर चल रही तमाम आशंकाओं व अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

रानीगंज.

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक(सीएमडी) सतीश झा ने कोयला उद्योग के भविष्य को लेकर चल रही तमाम आशंकाओं व अफवाहों पर विराम लगा दिया है. शनिवार को जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया एरिया स्थित प्रगति स्टेडियम में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि कोयला उद्योग किसी भी तरह के संकट में नहीं है, बल्कि यह निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है

कोयले की मांग और बढ़ेगी

मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सीएमडी सतीश झा ने कहा कि आने वाले समय में कोयले की मांग घटने के बजाय और बढ़ने वाली है.उन्होंने कोयला उद्योग की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए भविष्य की ठोस योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला .

चोरी पर लगाम और सामाजिक दायित्व

सीएमडी ने आगे बताया कि ईसीएल क्षेत्र में कोयला चोरी को रोकने के लिए प्रबंधन ने कई कड़े और प्रभावी कदम उठाए हैं उन्होंने सामाजिक कार्यों में अधिकारियों की पत्नियों की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि “शताक्षी महिला मंडल ” जैसी संस्थाएं समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.

शताक्षी महिला मंडल का ”ईवान सेवा मेला” शुरू

अवसर था ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी द्वारा संचालित “शताक्षी महिला मंडल” के तत्वावधान में आयोजित “स्वयं सिद्धा सहयोगी ईवान सेवा मेला” के उद्घाटन का.दो दिवसीय इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह मेला स्थानीय हस्तशिल्प और सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. उद्घाटन समारोह में सीएमडी की पत्नी किरण झा, डायरेक्टर (टेक्निकल) नीलाद्रि राय और डायरेक्टर (पर्सनेल) मंजर आलम विशेष रूप से उपस्थित थे. इनके अलावा इसीएल के कई उच्चाधिकारी और महिला मंडल की सदस्याएं भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel