आसनसोल. श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सुबह बाराबनी थाना क्षेत्र के पनुरिया ग्राम के रुनाकुड़ाघाट पर अजय नदी से शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए जल लेने गये किशोर की वहां डूबने से मौत हो गयी. मृत किशोर का नाम कल्याण दास(14) बताया गया है. वह बाराबनी थाना क्षेत्र के जामग्राम ब्राह्मण पाड़ा का निवासी और वहां के जामग्राम हाइ स्कूल के 10वीं कक्षा का छात्र था. पुलिस सूत्रों की मानें, तो जामग्राम के कुछ स्कूली छात्र सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे पनुरिया के रुनाकुड़ाघाट पर अजय नदी में जल लेने गये थे. नदी में उतरते ही कल्याण दास फिसल गर गहराई में डूब गया. उसके दोस्तों ने घटना की जानकारी आसपास के अन्य लोगों को दी. तुरंत कुछ स्थानीय लोग नदी में उतरे और अचेतावस्था में किशोर को नदी से बाहर निकाला और नजदीकी आसनसोल जिला अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. घटना से कल्याण के परिवार और जामग्राम व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. सनद रहे कि मैथन डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से दामोदर, बराकर व अजय नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

