आसनसोल.
राज्य के एमएसएमइ और टेक्सटाइल विभाग की ओर से आसनसोल में 13 दिवसीय हस्तशिल्प मेला शुरू हो गया. शनिवार को मेला राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने उदघाटन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती में लगी हैं. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मेले लगाये जा रहे हैं. इस मेला को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और सालभर लोग इसका इंतजार करते हैं. कहा कि पिछले साल भी इस मेले में तकरीबन पांच करोड़ के सामान की बिक्री हुई थी. इस साल भी उम्मीद है कि हस्तशिल्प मेले में पिछले साल के मुकाबले बेहतर बिक्री होगी. इसके जरिये स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस जिले के हस्तशिल्पियों के लिये इस केबिनेट बैठक में जिले में एक स्थायी मार्केट निर्मित करने का निर्णय लिया गया है. जिले का मार्केट आसनसोल में बनेगा. इससे जिले के हस्तशिल्पियों को अपने माल की बिक्री करने में काफी सुविधा होगी. राज्य सरकार के एमएसएमई तथा टेक्सटाइल विभाग का एक एप्स है. जिसमें जिले के हस्तशिल्पकारों को अपना नाम पंजीकृत कराना चाहिए. एप्स में नाम पंजीकृत कराने से विभाग की हर प्रकार की सुविधाएं मिलेगी. साथ की मासिक भत्ता भी मिलेगा. उक्त बातें राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने शनिवार को पोलो ग्राउंड में 13 दिवसीय हस्तशिल्प मेले के उद्घाटन सामारोह के दौरान कही. मौके पर एमएसएमई व वस्त्र विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, कानून मंत्री मलय घटक, जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम, एडीएम शुभाषिनी ई, जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, पश्चिम बर्दवान ज़िला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एक्सपोर्ट विभाग के सचिव विश्वजीत भट्टाचार्या, डीआईसीओ अजीजुल रहमान आदि उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किया.जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने संबोधन भाषण में विभिन्न जिलों से आये हस्तशिल्पकारों का स्वागत किया तथा उनको अच्छी बिक्री की शुभकामनांए दी. साथ ही उन्होंने जिले के सूचना व संस्कृतिक विभाग को सोशल मीड़िया के माध्यम से मेले का प्रचार प्रसार जन जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया. सनद रहे कि उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर माइकिंग प्रतिबंधित है. इसलिये सोशल मीड़िया के मार्फत से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया.
वही मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने भी अपने संबोधन में कहा कि आसनसोल में खादी मेले के समापन के साथ ही 12 फरवरी तक हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किया गया है. इस मेले का आयोजन राज्य स्तरीय मेले के साथ समन्व्य स्थापित कर सर्दी के दिनों में किया जायेगा. इस साल चुकि देरी के कारण गरमी बढने लगी है. इस मेले में राज्य भर के सभी जिलों से हस्तशिल्प कलाकार पहुंचे है. विभाग की अेार से मेले में लगे स्टॉल का नाम जिले के नदियों के नाम रखा गया है. बताया गया कि मेले में कुल सात सौ से अधिक हस्तशिल्पी अपने उत्पाद लेकर पहुंचे है. उद्घाटन सामारोह के बाद सबुज साथी परियोजना के तहत लड़कियों को दी जाने वाली साइकिल मंत्री मलय घटक तथा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने मनीमाला गलर्स स्कूल की छात्राओं को वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है